आईपीएल 2024 : बादशाह खान की केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से दिया मात 

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया।

May 26, 2024 - 23:42
आईपीएल 2024 : बादशाह खान की केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से दिया मात 

आईपीएल 2024 जिस दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। आखिर आज वो दिन आ ही गया। दरअसल केकेआर और एसआरएच के बीच आईपीएल फाइनल का मुकाबला एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। जिस मैच को देखने के लिए केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपनी फॅमिली के साथ अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। वहीं शाहरुख खान को स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया। उनके साथ ही केकेआर की को ऑनर जूही चावला भी स्टैंड में टीम को चीयर करते हुए स्पॉट हुईं।

केकेआर ने  सनराइजर्स को आठ विकेट से दिया मात 

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का लक्ष्य तैयार किया। जवाब में कोलकाता ने 10.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया
बता दें कि कोलकाता ने आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से मात दे दिया । श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम तीसरी बार खिताब हासिल करने में कामयाब हुई। दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर और गुरबाज अहमद की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत मैच जीत लिया। कोलकाता ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल के फाइनल मैच में बॉल एवं बैट दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि किसी भी वक़्त ऐसा नहीं लगा कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया। बता दें कि कोलकाता ने इससे पहले अपना अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और हालांकि  10 साल के बाद केकेआर की टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। वही इसके साथ ही शाहरुख खान का भी 10 साल के बाद ट्रॉफी अपने पास लेने का सपना पूरा हुआ। 

किंग खान फैमिली के साथ पहुंचे चैन्नई

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 के फाइनल मैच देखने के लिए उनकी फैमिली के साथ चैन्नई आए हैं। हालांकि किंग खान के साथ उनके अलावा सुहाना खान भी अपनी बेस्टी-एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शनाया कपूर  के साथ मैच का लुत्फ लेने के लिए एम ए चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे वहीं एक्ट्रेस और केकेआर की को-ऑनर को भी अपनी टीम को चीयर करते हुए देखा गया। 

 केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने

गौरतलब है कि 21 मई को हैदराबाद और कोलकाता के बीच हुए मैच के बाद शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।जहां से ठीक होकर वे मुंबई वापस लौट गए थे। शाहरुख को हीट स्ट्रोक की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया था। इसीलिए आज उन्हें मास्क यूज करते हुए देखा गया। उनके साथ पत्नी गौरी खान भी मौजूद है। 
दरअसल आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। जहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सनराइजर्स की शुरूआत कुछ खास नहीं हो पाई। जहां टीम की सलामी जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा जल्द ही पवैलियन लौट गए हैं। जिसके बाद से ही टीम के फेंस निराश हो गए थे। उन्हें कहीं न कहीं ऐसा लगने लगा था कि टीम के हाथ से ट्रॉफी दूर चले गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow