सीमा हैदर और सचिन मीणा की बढ़ी मुश्किलें : सालगिरह में मंत्र पढ़ने वाले पंडित के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन
सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर ने कुछ दिनों पहले ही अपने शादी को एक साल पूरे होने पर सीमा ने पति सचिन मीणा के साथ कुछ दिनों पहले अपनी पहली सालगिरह मनाई थी। बता दें उनकी सालगिरह पर एक पंडित नेमंत्र पढ़े थे। पंडित को सीमा हैदर और सचिन मीणा की सालगिरह पर मंत्र पढ़ना भारी पड़ गया है
सचिन के प्यार में भारत आई सीमा हैदर ने कुछ दिनों पहले ही अपने शादी को एक साल पूरे होने पर सीमा ने पति सचिन मीणा के साथ कुछ दिनों पहले अपनी पहली सालगिरह मनाई थी। ऐसा लगता है कि सालगिरह के बाद उनकी मुसीबत बढ़ते हुए दिख रही है। बता दें उनकी सालगिरह पर एक पंडित नेमंत्र पढ़े थे। अब उस पंडित की मुश्किलें बढ़ने वाली है। पंडित को सीमा हैदर और सचिन मीणा की सालगिरह पर मंत्र पढ़ना भारी पड़ गया है। हालांकि जिला न्यायालय ने उसको समन भेजा है। बताया जा रहा है कि यह समन सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर के वकील की याचिका पर गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने भेजा है।
जानते हैं क्या है पूरा मामाला
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामाला गौरतलब है कि गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से नेपाल के बॉर्डर से भारत आई थी। उनका कहना है कि अवैध तरीके से भारत आकर सीमा हैदर ने अवैध तरीके से ही सचिन से शादी की थी। वहीं सीमा हैदर का पहला पति है। हालांकि वकील का आरोप है कि उसको तलाक दिए बिना ही सीमा ने दूसरी शादी कर ली थी। जो कि गैरकानूनी है। हालांकि मामला अब कोर्ट में है। देखने वाली बात होगी कि कोर्ट का फैसला किसके हक में आता है।
पंडित के खिलाफ जारी किया गया समन
गौरतलब है कि सीमा हैदर के खिलाफ इस मामले में गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय में याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा के अलावा उसके पति सचिन और वकील के खिलाफ भी याचिका दाखिल की थी जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। दायर की गई याचिका में उस पंडित का नाम भी शामिल है। जिसने सचिन और सीमा की सालगिरह पर मंत्र पढ़े थे। अब जिला न्यायालय ने सबसे पहले पंडित को इसमें लपेटा है। वहीं पंडित के खिलाफ समन जारी किया गया है। बताते चलें कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 27 मई को होगी। कुल मिलाकर अब ऐसा लगता है कि सीमा हैदर और उनके साथियों की मुश्किल बढ़ाने वाली है।
सीमा और सचिन की प्रेम कहानी भी बटोरी थी सुर्खियां
बता दें कि बीते साल 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। जिसके बाद करीब डेढ़ महीने रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने के बाद 1 जुलाई 2023 की सुबह सीमा और सचिन रबूपुरा से भागकर मथुरा पहुंचे थे। वहां से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को 2 जुलाई 2023 की रात को गिरफ्तार किया था। उसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। जहां से जेल भेज दिया गया था। वहीं सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई थी। हालांकि कोर्ट ने जमानत देते समय कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। जिसके बाद से सीमा अपने परिवार के साथ रबूपुरा में रह रही हैं। वहीं सीमा और सचिन की प्रेम कहानी भी खूब सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि सीमा अभी एक सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। और यूट्यूबर बन चुकी है।
What's Your Reaction?