दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भयावह आग : हवा में फैली जहरीली धुआं से लोग परेशान, बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। मौके पर 10 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की आग बुझाने में जुटी हुई हैं। वहीं रविवार देर शाम लगी इस आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर लिया। इस आग की घटना के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने जमकर हमला बोला है।

Apr 22, 2024 - 11:22
दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भयावह आग : हवा में फैली जहरीली धुआं से लोग परेशान, बीजेपी ने आप पर साधा निशाना

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर 10 गाड़ियां फायर ब्रिगेड की आग बुझाने में जुटी हुई हैं। वहीं रविवार देर शाम लगी इस आग ने धीरे-धीरे उग्र रूप धारण कर लिया। इस आग की घटना के बाद दिल्ली में सियासत तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी पर भाजपा ने जमकर हमला बोला है। 

बीजेपी नेताओं ने आप पर साधा निशाना

बता दें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल में भीषण आग लग गई है। उनका कहना है कि हवा में जहरीला धुआं तैर रहा है। धोखेबाज अरविंद केजरीवाल ने इसी गाजीपुर लैंडफिल की फोटो दिखाकर दिल्ली नगर निगम का चुनाव लड़ा था। यह धुआं केजरीवाल के झूठ की तरह ही जहरीला है और अंतहीन है।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 के एमसीडी चुनावों से पहले पिछले साल 31 दिसंबर तक इस लैंडफिल साइट को खाली करने का वादा किया था। हालांकि  बीजेपी की ओर से आरोप लगाया कि लैंडफिल की ऊंचाई बढ़ गई है। जहाँ 2019 में गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई 65 मीटर थी, जो कुतुब मीनार से केवल आठ मीटर कम थी। गौरतलब है कि दिल्ली के कचरे का एक बड़ा हिस्सा एमसीडी के द्वारा गाजीपुर लैंडफिल साइट पर डाला जाता है।

आसपास के लोगों का जीवन हुआ नर्क

दरअसल दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल शासित भ्रष्ट दिल्ली नगर निगम की अपराधिक लापरवाही के कारण गाजीपुर लैंडफिल साइट में आग लग गई और भारी धुंआ उठ रहा है। वहीं, बीजेपी ने   दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह और दूसरे भाजपा नेता लैंडफिल साइट पर पहुंचे। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा यहां के आसपास के जितने लोग हैं उनका जीवन नर्क हो गया है। जब नगर निगम का चुनाव था तब AAP ने घोषणा की थी कि वे दिसंबर 2023 तक इसे खत्म कर देंगे लेकिन अब यहां एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है। यहां भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। यह आग लगती नहीं है, इसके पीछे के कारणों की जांच होनी चाहिए। 

डंपिंग ग्राउंड में आग लगना नई बात नहीं - एमसीडी मेयर

हालांकि एमसीडी मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। सभी वरिष्ठ अधिकारी साइट पर हैं। मैं दिल्ली में नहीं हूं और डिप्टी मेयर कामकाज देख रहे हैं। एमसीडी के अधिकारी और दमकल गाड़ियां जल्द ही आग पर काबू पा लेंगी। गर्मी के मौसम में बढ़ती गर्मी और लैंडफिल साइटों पर पैदा होने वाली गैसों के कारण दिल्ली के प्रमुख डंपिंग ग्राउंड में आग लगना कोई नई बात नहीं है।

लोगों को हो रही है परेशानी

हालांकि इस मामलें में स्थानीय निवासी का कहना है कि हम 1990 के दशक से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। हम मधुमेह, बीपी, थायराइड और आंखों में जलन से जूझ रहे हैं। यहां तक ​​कि छोटे बच्चे भी इससे पीड़ित है। हमें आखों में जलन हो रही है। हम इस संकट से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, चाहे दिल्ली सरकार हो या केंद्र सरकार। वहीं इस इलाके की स्कूली छात्रों का कहना है कि हमारे गले में जलन हो रही थी और धुएं के कारण हमें खांसी हो रही थी। इस आग के कारण प्रदूषण फैल गई है। इस इलाके में हर कोई इससे पीड़ित है। हालांकि अब इसपर सियासत भी तेज हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow