कन्नौज के जिस मंदिर में अखिलेश यादव ने की थी पूजा, बीजेपी ने मंदिर को गंगाजल से कराया साफ़, लगाया आरोप
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन पूजन करने आए थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के लौटने के बाद गौरीशंकर मंदिर को गंगाजल से धोया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। जहां अखिलेश यादव इस लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दर्शन पूजन करने आए थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के लौटने के बाद गौरीशंकर मंदिर को गंगाजल से धोया। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा गर्म हो गया है।
बीजेपी के नगर अध्यक्ष ने लगाया आरोप
दरअसल बीजेपी के नगर अध्यक्ष शिवेंद्र कुमार ग्वाल ने आरोप लगाया कि अखिलेश के साथ आए कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग मंदिर परिसर में आए थे, बात यहीं नहीं है ब्लकि आरोप तो यह भी है कि बाकी कार्यकर्ता जूते पहनकर मंदिर परिसर में घुसे थे। वहीं आरोप तो यह भी है कि इन्होंने वहां कथित तौर पर थूका भी था। इसके बाद मंदिर की सफाई की गई। उनका साफ़ तौर पर कहना है कि अखिलेश यादव के आने से कोई परहेज नहीं है, लेकिन वह चुनावी हिंदू हैं। दरअसल उन्होंने बोला कि मंदिर के बाहर यह बोर्ड भी लगा है कि गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है। हालांकि अब यह विवाद गहराता जा रहा है। सपा की ओर से इस बात को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है।
सपा नेता ने दिया प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा नेता आईपी सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े वर्ग से हैं। इसलिए बीजेपी ने मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाया है। इससे पहले बीजेपी वाले लखनऊ में सीएम आवास भी गंगाजल से धुलवा चुके हैं। बीजेपी यह मानती है पिछड़ों और दलितों को मंदिरों में पूजा करने का अधिकार नहीं है। इस बार यही पीडीए मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
सपा मुखिया ने बीजेपी पर कसा था तंज
बता दें कि अखिलेश यादव खुद कन्नौज से चुनावी मैदान में हैं। जहां उन्होंने पहले अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिया था। बाद में उन्होंने कन्नौज सीट से खुद चुनावी रन में उतरने का फैसला लिया। बीते सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने बगैर नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया। अखिलेश ने बोला कि कन्नौज के बारे में वे भी जानते हैं कि यहां कुछ हासिल नहीं होने वाला है। इसलिए कन्नी काटकर किनारे से निकल गए। कन्नौज हमेशा इतिहास बनाता है। बता दें अखिलेश यादव ने आगे बोला कि इस बार कन्नौज की जनता सिर्फ जिताने नहीं जा रही है बल्कि बीजेपी को ऐतिहासिक वोटों से हराने जा रही है। हालांकि अखिलेश ने बोला कि जनता अब झूठे वादों पर सच्चे सवाल पूछ रही है।
What's Your Reaction?