T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद बुमराह को देगी रेस्ट, पोलार्ड ने इस सवाल का दिया जवाब

मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक सवाल उठ रहा है कि क्या टीम बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रेस्ट देगी। 

May 7, 2024 - 16:26
T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद बुमराह को देगी रेस्ट, पोलार्ड ने इस सवाल का दिया जवाब

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में इस समय खेल रहे हैं। दरअसल इस टूर्नामेंट से ठीक बाद टीम इंडिया के प्लेयर अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्ट का समय नहीं मिल पाएगा। हालांकि कुछ टीम ऐसी भी हैं जिनका अब प्लेऑफ में जाना मुस्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग सा लग रहा है। ऐसे में सबसे पहले यह सवाल उठता है कि क्या इन टीमों के खिलाड़ी जो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। उसको लेकर आखिर टीम क्या सोच रहीं हैं आइए जानते हैं। 

क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट

दरअसल आईपीएल में पांच बार की विजेता रहीं मुंबई इंडियंस का इस बार काफी बुरा हाल है। यहां तक कि मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है। ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक सवाल उठ रहा है कि क्या टीम बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रेस्ट देगी। 
बता दें एमआई के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड इस सवाल का जवाब दिया है। दरअसल पोलार्ड से पूछा गया कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह के वर्कलोर्ड मैनेजमेंट के लिए उन्हें रेस्ट दिया जाएगा या नहीं। क्या बुमराह को मिलेगा रेस्ट? 

पोलार्ड ने बुमराह को लेकर कहीं ये बात

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के आईपीएल प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के बावजूद बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टीम का तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं है। वहीं मुंबई ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया जिसमें सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में दूसरा शतक जड़ा था। वहीं मुंबई की यह 12 मैचों में चौथी ही जीत थी।  हालांकि टी20 विश्व कप को देखते हुए बुमराह को आराम देने के सवाल पर पोलार्ड ने कहा कि हमने इस पर कोई बात नहीं की है। मुझे नहीं लगता कि यह मेरा काम है लेकिन देखते हैं कि क्या होता है। हम सभी यहां पूरा आईपीएल खेलने के लिए हैं। इससे साफ़ तौर पर लगता है कि बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रेस्ट मिल पाना मुश्किल है। 

पोलार्ड ने सूर्या को लेकर कही ये बात

बता दें इस दौरान पोलार्ड ने कहा कि हमारा लक्ष्य आईपीएल पूरा करना है। उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है। पोलार्ड ने सूर्यकुमार यादव से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बल्लेबाजी कोच होने के नाते सबसे कठिन काम सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज से आक्रामक खेल पर कंट्रोल कराना है। उन्होंने कहा कि वह स्वाभाविक तौर पर आक्रामक बल्लेबाज है। वह हर गेंद को पीटन चाहता है। ऐसे में बल्लेबाजी कोच के लिए सबसे कठिन काम उसकी स्वाभाविक शैली को बदलना है। लेकिन बहुत ज्यादा नियंत्रण की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आजकल क्रिकेट में इतने रन बन रहे हैं। वहीं सनराइजर्स के असिस्टेंट कोच सिमोन हेलमोट ने कहा कि सूर्यकुमार ने शानदार पारी खेलकर मैच उनकी जद से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अद्भुत क्रिकेटर है और विश्व कप में भी वह अपनी छाप छोड़ेगा। उसे गेंदबाजी करना काफी कठिन है। उसके जैसा बल्लेबाज मिलना मुश्किल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow