नोएडा प्राधिकरण का भूमाफियाओं पर प्रहार : एक बार फिर गरज़ा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराईं खाली

नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आए दिन अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाता है। प्राधिकरण की टीम ने अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने सदरपुर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 44 में करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है।

Jul 26, 2024 - 19:57
नोएडा प्राधिकरण का भूमाफियाओं पर प्रहार : एक बार फिर गरज़ा प्राधिकरण का बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कराईं खाली
सेक्टर 44 में करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन कराई मुक्त

नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आए दिन अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाता है। अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण काफी सख्त है। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे राज्य में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाते हैं। वही इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। दरअसल प्राधिकरण की टीम ने अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर बड़ी कार्रवाई की है। जबकि प्राधिकरण ने सदरपुर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। बता दें इस दौरान प्राधिकरण ने नोएडा के सेक्टर 44 में करीब 3000 वर्ग मीटर जमीन मुक्त कराई है। जबकि इस जमीन की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

भूमाफियाओं पर प्राधिकरण का प्रहार 

गौरतलब है कि भूमाफियाओं के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमणों के खिलाफ वर्क सर्किल-3 के कार्यक्षेत्र में सदरपुर में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर अवैध रूप से कब्जों को पुलिस की टीम की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया। हालांकि जिस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उसकी बाजार लागत लगभग 15 करोड़ बताई जा रही है। इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि नोएडा के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगया जाए। जहां पर भी अवैध निर्माण या कब्जा किया गया है। उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। इसी निर्देश पर अमल किया जा रहा है।

किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण की नहीं है इजाजत 

दरअसल इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने आम लोगों से कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी मेहनत की कमाई ना लगाएं। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। इसके साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस दौरान उन्होंने कहा है कि नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। वहीं प्राधिकरण के द्वारा की जा रही है इस कारवाई में भारी पुलिस बल की तैनाती रही। ताकि कोई माहौल ना बिगाड़े। वही नोएडा प्राधिकरण का दस्ता ने बाउंड्री वॉल को  नष्ट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow