ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सोसाइटी में हुआ जमकर विवाद, एओए अध्यक्ष ने निवासी पर मारपीट का लगाया आरोप
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में विवाद और मारपीट आम बात हो गई है। आए दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग अलग सोसाइटी से इस तरह के मामले सामने आते हैं। वही ताजा मामला आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का है। जहां सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने सोसाइटी के दो निवासियों पर आरोप लगाया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में विवाद और मारपीट आम बात हो गई है। आए दिन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अलग अलग सोसाइटी से इस तरह के मामले सामने आते हैं। वही ताजा मामला आम्रपाली लेजर वैली सोसाइटी का है। जहां सोसाइटी के एओए अध्यक्ष ने सोसाइटी के दो निवासियों पर आरोप लगाया है। बिना स्टीकर के कार को सोसाइटी में प्रवेश करने से रोका गया। जिस पर दोनों निवासियों ने जबरन कार को अंदर लाने की कोशिश करने लगे वही इस दौरान उन्होंने सुरक्षा कर्मी और सुपरवाइजर के साथ बदतमीजी की।
पुलिस कर रहीं हैं मामले की जांच
हालांकि जब सोसाइटी के एओए अध्यक्ष सुपरवाइजर के सूचना पर मौके पर पहुंचे तो दोनों ने उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट करने लगे। बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे कैद हुई है। वही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसके घटना के बाद एओए के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत बिसरख थाना को दी। हालांकि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
गौरतलब है कि सीसीटीवी कैमरे कैद हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि दो लोग सुरक्षाकर्मी से बहस कर रहे हैं और जब सोसाइटी की एओए अध्यक्ष वहां पहुंचते उनसे मारपीट करने लगते है। दरअसल ये पूरा मामला है सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए एओए ने सभी निवासियों की कार का स्टीकर जारी किया गया है। इस दौरान एओए अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों पर मेंटेनेंस की राशि बकाया है। उनको मेंटेनेंस चुकाने के बाद स्टीकर देना तय हुआ था। वही बिना स्टीकर की कार को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनके द्वारा इस बारे सुरक्षाकर्मियों को भी निर्देशित किया गया था।
एओए अध्यक्ष ने लगाया आरोप
दरअसल दो कार गेट पर पहुंची। वही एक कार पर स्टीकर नहीं लगा था। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने कार को रोक दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हुआ, जबकि उन्होंने सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और गेट का बूम बेरियर तोड़ दिया। हालांकि सोसाइटी की एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार का आरोप है कि जब सुपरवाइजर ने उन्हें इस बात की सूचना दी तो उसके बाद वो मौके पर पहुंचे, वही उनके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई। यहां तक कि उनका मोबाइल तोड़ दिया। बता दें कि एओए अध्यक्ष ने बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?