नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में हजारों किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर हजारों की संख्या में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में ये धरना प्रदर्शन हो रहा है। किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं समाधान नहीं किया है। किसानों को 64 प्रतिशत का मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं मिला है।

Jul 8, 2024 - 16:56
नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में हजारों किसानों का धरना प्रदर्शन जारी
नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर हजारों की संख्या में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर हजारों की संख्या में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में ये धरना प्रदर्शन हो रहा है। किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन लेने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं समाधान नहीं किया है। किसानों को 64 प्रतिशत का मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं मिला है। अपनी इन्हीं मांगे के साथ किसान नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर धरने पर पहुंचे हैं।  जहां हजारों किसान प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर बैठे हैं ह

प्राधिकरण ऑफिस पर भारी पुलिस बल तैनात

दरअसल किसानों ने लगातार अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अफसरों से मुलाकात की, इसके साथ ही कई बार किसान प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी कर चुके हैं। वही जिसके बाद ये नियोजित धरना प्रदर्शन जारी है। बता दें किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा में नोएडा प्राधिकरण पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वही  नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह एवं एडीसीपी मनीष कुमार वर्मा और एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार भी मौके पर मौजूद हैं। 

पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे किसान 

वहीं नोएडा में इन दिनों लगातार बारिश जारी है। इसलिए किसान बारिश में परेशानी ना हो इसलिए किसान इस बार पूरी व्यवस्था के साथ पहुंचे हैं। हालांकि किसानो का साफ कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों से कई बार बात हुई है कि वह आबादी की जमीन के मामले में फैसला करें, आबादी को ना तोड़े। इसी मामले में नोएडा प्राधिकरण के अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी महापंचायत में पहुंची थी। शाम तक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता होगी। 

 प्राधिकरण  मांगे नहीं मानेगा तो दूसरा गाजीपुर बनेगा

जबकि किसान यूनियन का साफ तौर पर कहना है कि अगर नोएडा प्राधिकरण उनकी  मांगे नहीं मानेगा तो यह दूसरा गाजीपुर प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर बनेगा। हालांकि देखने वाली बात होगी कि किसानों की मांगे कब तक मांगी जाती है। बता दें कि किसानों का प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। वहीं नोएडा के डीसीपी सहित अन्य अधिकारी भी प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे हैं। और वो प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह से गुस्साए किसानों को मना लिया जाएगा। लेकिन इस बार जिस तरह से किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं उससे तो ऐसा साफ तौर पर लगता है कि इतनी आसानी से किसान नहीं मानने वाले हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow