भारत-पाकिस्तान के बीच दिलचस्प मुकाबले में अर्शदीप और बुमराह की घातक गेंदबाजी से, पाकिस्तान को 6 रन से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इस दिलचस्प मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां इस दिलचस्प मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया। वही बारिश के कारण प्रभावित मैच में भारत ने 19 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हो गया। हालांकि भारत के लिए सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाया, बता दें ऋषभ ने 42 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनके बाद अक्षर पटेल ने 20 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 झटके।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले की गेंदबाजी
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां बाबर आजम ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया। वहीं पाकिस्तान ने इस मैच के लिए आजम खान को बाहर किया था। इमाद वसीम की वापसी हुई। लेकिन भारत की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बता दें बारिश के कारण भारतीय समयानुसार रात 8 बजे टॉस हुआ। इसके बाद बारिश आ गई और 8.30 बजे मैच शुरू नहीं हो सका। भारतीय समयानुसार रात 8.50 बजे मैच शुरू हुआ। ओवर्स नहीं कटे।
भारत की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर
दरअसल ग्रुप ए में भारतीय टीम 1 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अंक तालिका आखिरी पायदान पर बनी हुई है। जहां पाकिस्तान जीत के इरादे से 120 रन का लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। इस मैच में भारत के गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान मामूली लक्ष्य भी नहीं बना पाई। वहीं अमेरिका के खिलाफ हार से उसके अभियान की शुरुआत हुई थी। नासाउ काउंटी स्टेडियम में बल्लेबाजी काफी कठिन होने वाली है।
भारत ने 6 रन से जीता
बता दें 20 वे ओवर में अर्शदीप सिंह ने शानदार यॉर्कर से शुरुआत की। जिसमें पहले बॉल पर इमाद वसीम आउट हुए। उन्होंने टीम के लिए 15 रन बनाए। जिसके बाद नसीम शाह क्रीज पर आए। अगली गेंद पर 1 रन आया। 4 गेंद पर 17 रन चाहिए। लेग बाई से 1 रन आया। नसीम शाह ने चौका जड़ा। अगली गेंद पर फिर चौका आया। आखिरी गेंद पर 1 रन बना। वहीं इस दिलचस्प मुकाबले को भारत ने 6 रन से जीता।
19 वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 3 रन दिए
वहीं जसप्रीत बुमराह ने 19 वें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और विकेट भी लिया। बता दें इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। इमाद वसीम 15 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज शाहीन अफरीदी हैं। पाकिस्तान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन बनाए। जीत के लिए 6 गेंद पर 18 रन चाहिए। बता दें 19 वे और 20 वे ओवर में भारत की शानदार गेंदबाजी के कारण ही इस मैच में जीत दर्ज करा पाई।
What's Your Reaction?