आईपीएल 2024 : राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बाबजूद भी नहीं कर पाई क्वालिफाई, जाने सभी टीमों का समीकरण
आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स पर सात विकेट से जीत हासिल की। 197 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान के नौ मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं।
आईपीएल 2024 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स पर सात विकेट से जीत हासिल की। 197 रन के लक्ष्य को राजस्थान ने 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ राजस्थान के नौ मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हो गए हैं। आरआर की टीम सिर्फ एक मैच हारी है। वहीं लखनऊ की टीम नौ मैचों में पांच जीत और 10 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। जब से 10 टीमों के बीच आईपीएल में मुकाबले हो रहे हैं। बता दें 16 अंकों को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने का बेस माना जाता है। हालांकि राजस्थान की टीम के 16 अंक होने के बाद भी उनके नाम के आगे क्वालिफाई नहीं लिखा गया है।
राजस्थान 16 अंक के बाबजूद भी क्युं नहीं की क्वालिफाई
आइए जानते हैं राजस्थान की टीम 16 अंक के बाबजूद भी क्वालिफाई क्युं नहीं की। गौरतलब है कि 16 अंक आम तौर पर प्लेऑफ के लिए डायरेक्ट क्वालिफिकेशन सुनिश्चित करता है। लेकिन अभी तक राजस्थान की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी है। बता दें एक और जीत से आरआर की टीम जरूर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। लेकिन अब तक ऐसा इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत सभी टीमें अभी भी क्वालिफिकेशन के दौड़ में हैं। राजस्थान की टीम 16 अंक प्राप्त कर चुकी है और आरसीबी को छोड़कर बाकी टीमें अभी भी 16 अंक प्राप्त कर सकती हैं। ऐसे में राजस्थान के आगे क्वालिफाई नहीं लिखा गया है।
MI और पंजाब किंग्स के लिए सभी मैच करो या मरो वाले
दरअसल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए अब यहां से सभी मुकाबले करो या मरो वाले हैं। उन्हें अपने बाकी बचे पांच मैचों में से पांचों में जीत हासिल करनी होगी। बता दें दोनों टीमों के पास नौ मैचों के बाद छह-छह अंक हैं। अगर दोनों में से कोई भी टीम 5 मैचों में जीत दर्ज करवाती है तो वो टीम 16 अंक तक पहुंच पाएंगे। लेकिन गुजरात टाइटंस एक से ज्यादा मैच गंवाने का रिस्क नहीं उठा सकती है। उसके नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ आठ अंक हैं। 16 अंक तक पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम चार मैच जीतने होंगे।
CSK को छह में से चार मैच जीतने होंगे
अगर CSK की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ आठ अंक हैं। वहीं ये टीम भी दो से ज्यादा मैच हारने का रिस्क नहीं उठा सकती। यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स बाकी बचे छह में से कम से कम चार मैच जीतने होंगे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को मुंबई को हरा दिया। उसके 10 मैचों के बाद पांच जीत और पांच हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं टीम को अगले चार में से कम से कम तीन मैच जीतने हैं। ऋषभ पंत की टीम दिल्ली सिर्फ एक और मैच गंवाने का रिस्क उठा सकती है। हालांकि इस समय दिल्ली की टीम का फॉर्म भी अच्छा देखने के लिए मिल रहा है। जहां आखिरी मैच में मुंबई को हरा कर टीम का हौसला बना हुआ है।
केकेआर और सनराइजर्स मजबूत स्थिति में
बतातें चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं। इन दोनों ने आठ-आठ मैच खेले हैं और उनके 10-10 अंक हैं। अपने बचे छह-छह मैचों में से इन्हें कम से कम तीन मैच जीतने हैं। हालांकि, यह तय है कि राजस्थान को छोड़कर बाकी टीमों के बीच नेट रन रेट की जंग देखने को मिल सकती है। आखिर में नेट रन रेट निर्णायक साबित हो सकता है और उसी के आधार पर प्लेऑफ की बाकी तीन टीमें तय हो सकती हैं। जैसे जैसे आईपीएल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है। प्लेऑफ के लिए जंग और भी दिलचस्प होती जा रही है। वहीं सभी टीमों के फेंस भी आने वाले मैच को लेकर उत्साहित हैं।
What's Your Reaction?