आईपीएल 2024 : हार्दिक पांड्या ने दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ की बदसलूकी
हार्दिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले है। इस बार हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह पर चिल्ला दिया है।
जब से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है, तब से ही हार्दिक किसी न किसी वज़ह से विवाद में बने हुए हैं। हालांकि हार्दिक पंड्या आए दिन अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में रहते हैं। जहां आईपीएल 2024 की शुरुआत में रोहित शर्मा की फील्ड प्लेसमेंट वह लगातार बदल रहे थे। जिसकी वजह से रोहित को लगातार यहां से वहां भागना पड़ता था। हालांकि रोहित के साथ ऐसा करने के बाद हार्दिक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया गया था।
दरअसल पिछले सीजन में गुजरात टाइंटस की कप्तानी के दौरान हार्दिक ने कैच छोड़ने पर मोहम्मद शमी को बुरा भला कहा था। जिसके बाद माहौल इतना गर्म हो गया था कि फ्रेंचाइजी मालिकों को बीच में आना पड़ा था। लेकिन ऐसा लगता है हार्दिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाले है, असल में इस बार हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह पर चिल्ला दिया है।
हार्दिक ने बुमराह पर चिल्लाया
गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या का बदला हुआ मिजाज देखकर लोगों का कहना है कि उनका घमंड सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं कप्तानी मिलने के बाद से अलग ही हार्दिक टशन में हैं। अब सोशल मीडिया पर हार्दिक का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो बुमराह पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह मुंबई इंडियंस के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाने लगे। हार्दिक उस समय बॉलिंग कर रहे थे। हालांकि सर्कल में फील्डिंग कर रहे बुमराह को हार्दिक ने पीछे जाने के लिए बोला। बुमराह जा ही रहे थे कि हार्दिक ने जल्दी जाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया।
हार्दिक की हरकत से बुमराह हुए निराश
बता दें जब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह पर चिल्लाया तो उनका चेहरा देखने लायक था। बुमराह पूरी तरह निराश दिख रहे थे। हालांकि उस वक़्त बुमराह मुस्कुराते हुए दूसरी तरफ देखने लगे। वहीं हार्दिक की इस हरकत की वजह से लोग अब सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जहां रोहित के फेंस पहले से ही हार्दिक को ट्रोल कर रहे थे तो अब ट्रोलर्स को एक और मौका मिल गया है। दरअसल यह घटना कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 17वें ओवर में हुई थी। जबकि उस ओवर में हार्दिक पंड्या की जमकर धुनाई भी हुई थी। उन्हें जमकर छक्के पड़े, यहां तक कि चार ओवर के स्पेल में 44 रन पड़े और लेकिन हार्दिक ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
मुंबई इंडियंस लगातार चार मैच हारी
अगर मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में के दौरान प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। जहां टीम लगातार चौथा मैच हार गई है। वहीं हार्दिक की टीम ने लगातार 3 हार के साथ लीग की शुरुआत भी की थी। केकेआर के खिलाफ मैच में हार्दिक की कप्तानी पर भी सवाल उठे। जिसमें 57 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद भी उन्होंने जसप्रीत बुमराह को बॉलिंग नहीं दी। यहां तक की बुमराह के 3 ओवर बचे थे। वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे को सेट होने का मौका मिल गया। इससे केकेआर की टीम मुश्किल विकेट पर 169 रन बनाने में सफल रही।
What's Your Reaction?