नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू का कहर, ई रिक्‍शा को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत 3 घायल

नोएडा में तेज रफ्तार कार का कहर। नोएडा के सेक्‍टर 24 में सुमित्रा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू ने ई रिक्‍शा को जोरदार टक्‍कर मार दी।

May 16, 2024 - 12:36
नोएडा में तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू का कहर, ई रिक्‍शा को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत 3 घायल

नोएडा में गुरुवार सुबह-सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला है। नोएडा के सेक्‍टर 24 में सुमित्रा हॉस्पिटल के पास तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार ने ई रिक्‍शा को जोरदार टक्‍कर मार दी। हादसा इतना भयावह था इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, इस हादसे में ई रिक्‍शा पर सवार दो लोगों की मौके मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा कार सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। लेकिन एक कार सवार व्यक्ती फरार हो गया है। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हादसे में 2 की मौत 3 घायल

मिली जानकारी के अनुसार, एक ई रिक्‍शा सिटी सेंटर से सेक्‍टर 12-22 की ओर जा रही थी। वहीं सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। वहीं के मुताबिक तीनों घायलों को इलाज के लिए सेक्टर 110 के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के बारे में पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनकी हालत में सुधार है। 
बता दें बीएमडब्ल्यू में सवार युवक तुषार और अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि तीसरा युवक अमन मौके से फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि फरार शख्स की तलाश की जा रही है। 

डीसीपी ने हादसे की दी जानकारी

दरअसल इस इस हादसे के बारे में नोएडा पुलिस के डीसीपी मनीष मिश्रा का कहना है कि, 16 मई की सुबह लगभग 6 बजे थाना सेक्टर 24 अंतर्गत एक ई-रिक्शा को पीछे से आई एक BMW गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 2 की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि अन्य 3 की उपचार चल रही है। उनके द्वारा बताया गया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। हालांकि BMW गाड़ी में सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनका कहना है आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी का कहना है कि एक व्यक्ति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow