प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कार्यभार संभालते ही किसानों को दिया तोहफा, पीएम ने किसान निधि की 17वीं किस्त की जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कार्यभार संभाल लिया है। वहीं पीएम ने कार्यभार संभालते ही किसानों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार कार्यभार संभाल लिया है। वहीं पीएम ने कार्यभार संभालते ही किसानों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल पीएम मोदी तीसरी प्रधानमंत्री बनते ही पहला फैसला किसानों के हित में लिया है। वहीं मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इस किस्त के अंतर्गत करीब 20,000 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में जारी किए जाएंगे। पीएम किसान निधि से जुड़ी फाइल पर साइन करने के बाद पीएम मोदी बोले कि हमारी सरकार पूरी तरह किसान कल्याण के लिए समर्पित है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि पदभार संभालने के बाद पहला फैसला किसानों के कल्याण के लिए किया गया है। पीएम का कहना है कि उनकी सरकार आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र की में बेहतरी के लिए और कदम उठाएंगे।
मोदी सरकार के द्वारा 2019 में योजना हुई शुरू
गौरतलब है कि यह योजना मोदी सरकार के द्वारा 2019 में शुरू की गई थी। इससे पहले सरकार की ओर से इसकी 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। वहीं पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त 28 फरवरी को केंद सरकार की ओर से जारी हुई थी। बता दें कि पीएम किसान निधि के अंतर्गत देश की छोटे और सीमांत किसानों को साल में तीन किस्तों में 2,000-2000 रुपये दिए जाते हैं। इस तरह उन्हें पूरे साल में साल में 6,000 रुपये की राशि सरकार की ओर से मिलती हैं। वहीं अगर आपको पीएम मोदी के द्वारा जारी की गई 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं आप घर बैठे भी इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना होगा। अगर आपको सरकार की इस योजना का लाभ उठाना है तो आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी करवाना भी अनिवार्य है।
ई-केवाईसी करवाना है बेहद जरूरी
बता दें कि धोखाधड़ी को रोकने के लिए और अपात्र किसानों की पहचान करने के लिए ई-केवाईसी को शुरू किया गया है। हालांकि अगर आप तय समय तक भू-सत्यापन नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। नियमों के अंतर्गत इस काम को करवाना बेहद जरूरी है। अगर आपने अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाया है, तो उस स्थिति में भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
What's Your Reaction?