वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी : रेलवे ने बदला वंदे भारत मेट्रो ट्रेन हो गया नमो भारत रैपिड रेल 

भारतीय रेल की ओर से वंदे मेट्रो ट्रेन के नाम को बदल दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन से एक पहले गुजरात वासियों को देश की पहली वंदे मेट्रो की सौगात देने वाले हैं लेकिन उससे पहले इस ट्रेन का नया नामकरण किया गया है। वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। यानी वंदे मेट्रो को अब देशभर में नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा।

Sep 16, 2024 - 15:36
Sep 16, 2024 - 15:39
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी : रेलवे ने बदला वंदे भारत मेट्रो ट्रेन हो गया नमो भारत रैपिड रेल 

भारतीय रेलवे की तरफ से वंदे मेट्रो ट्रेन के नाम को बदल दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन से एक पहले गुजरात वासियों को देश की पहली वंदे मेट्रो की सौगात देने वाले हैं लेकिन उससे पहले इस ट्रेन का नया नामकरण किया गया है। वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। यानी वंदे मेट्रो को अब देशभर में नमो भारत रैपिड रेल के नाम से जाना जाएगा। आज अहमदाबाद से भुज के बीच देश को पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात मिलेगी।

पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने टेली कान्फ्रेंसिंग के जरिये देश की पहली वंदे भारत मेट्रो जिसका नाम अब बदलकर नमो भारत रैपिड रेल हो गया है इस हरी झंडी दिखाया। यह गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी। जबकि इसके बाद य़ह मेट्रो को दिल्ली और मुंबई सहित देश के बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डिजाइन किया गया है। वही ट्रेन भुज से शुरू होगी और 5.45 घंटे में 359 किमी की दूरी तय करके अहमदाबाद पहुंचेगी। हालांकि यात्रियों के लिए इसकी नियमित सेवा मंगलवार से अहमदाबाद से शुरू होगी। इस ट्रेन के किराया की बात की जाए तो इसका कुल यात्रा का किराया 455 रुपये और न्यूनतम किराया 30 रुपये होगा।

पीएम ने री-इनवेस्ट 2024 के चौथे संस्करण का किया उद्घाटन

बता दें पीएम मोदी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया । वह अहमदाबाद में 8000 रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ-साथ अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे। जबकि पीएम अपने यात्रा के पहले दिन वह अहमदाबाद के पास वडसर वायुसेना स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नमो भारत रैपिड रेल मेट्रो में होंगे 12 कोच 

बता दें भारतीय रेल ने ट्रेन को वैसे तो 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने के हिसाब से डिजाइन किया है। लेकिन रूट में इसकी गति 100 से 150 किमी तक होगी। ये ट्रेन उन यात्रियों के लिए जो नजदीक के बड़े शहरों में नौकरियां करने लिए रोज आते जाते है। जिन्हें अपने काम पर जाने में काफी परेशानी होती थी, इसके अलावा लोगों को काफी वक्त भी लग जाता था। उनके लिए रेलवे की ओर से सफर को आरामदायक और सुकून भरा बनाने पर जोर दिया गया है। वही इस ट्रेन को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। हालांकि इस ट्रेन को वंदे भारत के ही रोलिंग स्टॉक पर डेवलप किया गया है। इसलिए इसमें ऑटोमेटिक डोर लगाए गए हैं। ट्रेन के चलने के बाद कोई भी यात्री दरवाजे या पायदान पर खड़े नहीं हो सकेंगे। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन को फिलहाल 12 कोच के साथ चलाया जा रहा है। हर चार मेट्रो कोच का एक सेट डिजाइन किया गया है ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जा सके। जबकि इसको लेकर रेलवे की योजना है कि बाद में वंदे भारत मेट्रो के कोच की संख्या को बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वंदे भारत मेट्रो का लाभ उठा पाएंगे। 

वंदे मेट्रो में 1,150 यात्रियों के बैठने की होगी सुविधा

हालांकि इसको लेकर रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि जबकि अन्य मेट्रो कम दूरी तय करती हैं, वंदे मेट्रो ट्रेनें शहर के केंद्र से परिधीय शहरों को जोड़ेंगी। वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5.05 बजे भुज से अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी दिन सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। इसके बाद अपने रिटर्न ट्रिप के लिए यह अहमदाबाद से शाम 5.30 बजे रवाना होगी और रात 11.10 बजे भुज पहुंचेगी। मेट्रो ट्रेन रास्ते में 9 स्टेशनों पर औसतन 2 मिनट रुकेगी। ये ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। इसकी अधिकतम गति 110 किमी/घंटा होगी। 12 कोच वाली इस नमो भारत रैपिड रेल में 1,150 यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

नमो भारत रैपिड रेल अन्य मेट्रो से बेहतर साबित होगी

जबकि रेल मंत्रालय की ओर से आगे कहा गया है कि एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें, पूरी तरह से वातानुकूलित केबिन और मॉड्यूलर इंटीरियर की सुविधाओं के साथ नमो भारत रैपिड रेल अन्य मेट्रो से बेहतर साबित होगी। हालांकि टकराव से बचने, आग का पता लगाने और आपातकालीन रोशनी की सुविधाओं के अलावा मेट्रो को कवच जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणालियों से सुसज्जित किया गया है। जबकि मेट्रो में दिव्यांगों के लिए शौचालय, पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे और भोजन सेवा जैसी अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

रेलवे ने जारी किया नमो भारत रैपिड रेल रूट 

गौरतलब है कि इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया है। वही इस ट्रेन की सेवा भुज से अहमदाबाद के बीच मिलेगी। यह ट्रेन रास्ते में अंजार, गांधीधाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, धांगध्रा, विरमगाम, चांदलोडिया और साबरमती में रुकेगी, जबकि वापसी में यह अहमदाबाद से रवाना होकर साबरमती, चांदलोडिया, वीरमगाम, धांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार होते हुए भुज पहुंचेगी। जबकि इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में 6 दिन ही होगा। हालांकि हर सप्ताह रविवार को भुज से इसकी सेवा नहीं मिलेगी जबकि अहमदाबाद से इसकी सेवा शनिवार को नहीं मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow