नोएडा के ग्राम मोहियापुर के युवाओं ने प्राधिकरण की मनमानी से तंग आ कर पेश की अनोखी मिसाल, हर ओर हो रहीं हैं प्रशंसा
नोएडा के ग्राम मोहियापुर के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण की मनमानी से परेशान होकर समस्त गाँव वासियो के सहयोग से स्वयं ही श्मशान घाट का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। जहां नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये का बजट पास करता है। लेकिन इसके बावजूद भी इस बजट से जमीनी स्तर पर विकास नहीं हो पाता है।
नोएडा के ग्राम मोहियापुर के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण की मनमानी से परेशान होकर समस्त गाँव वासियो के सहयोग से स्वयं ही श्मशान घाट का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है। जहां नोएडा प्राधिकरण गांवों के विकास के लिए हज़ारों करोड़ रुपये का बजट पास करता है। लेकिन इसके बावजूद भी इस बजट से जमीनी स्तर पर विकास नहीं हो पाता है। दरअसल जो बजट प्राधिकरण की ओर से पास कराया जाता है, वह विकास सिर्फ़ काग़ज़ों पर ही सिमटकर रह जाता है। बता दें सदर तहसील का गाँव मोहियापुर सेक्टर 163 नोएडा प्राधिकरण का अधिसूचित गाँव है, लेकिन यह गाँव विकास के नाम पर आज भी अछूता हैं। आज तक प्राधिकरण की नजर इस गांव पर नहीं पड़ी है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।
प्राधिकरण ने श्मशान घाट का नहीं करवाया निर्माण
बता दें मोहियापुर निवासी नीरज लोहिया एडवोकेट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गाँव में चकबंदी के दौरान खसरा नंबर 55 की क़रीब डेढ़ बीघा ज़मीन श्मशान घाट के लिए छोड़ी गई थी, हालांकि उस पर आज तक प्राधिकरण की ओर श्मशान घाट का निर्माण नहीं किया गया था। मजबूरन गाँव के लोगों को अंतिम संस्कार के लिए 3 गांवों का चक्कर लगाकर लगभग 6 किलोमीटर दूर ऊबड़ ख़ाबड़ रास्तों से पैदल चलकर यमुना नदी में जाना पड़ता था। स्थिति यह थी कि मौसम ख़राब होने पर गाँव के लोग सही से अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाते थे।
ग्रामीणों ने पेश की अनोखी मिशाल
जबकि पिछले कई वर्षों से मोहियापुर गाँव के लोग श्मशान घाट के निर्माण की माँग को लेकर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे, इसको लेकर ग्रामीण कई बार प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर गाँव में शमशान घाट के निर्माण की माँग की गई थी, यहां तक कि स्थानीय सांसद और विधायक से भी सहयोग की माँग की गईं थीं, लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्राम वासियों की माँग पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे परेशान ग्रामीणों ने अनोखी मिशाल पेश की। जिसकी अब पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
ग्रामीणों ने शमशान घाट निर्माण करने का किया फ़ैसला
गौरतलब है कि प्राधिकरण के अधिकारियों की मनमानी से तंग होकर गाँव के युवाओं ने पिछले दिनों एक पंचायत की ओर खुद ही सबके सहयोग से शमशान घाट का निर्माण करने का फ़ैसला लिया। जिसके बाद आज यानी कि 18 सितंबर को समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से श्मशान घाट में एक टीन शैड का निर्माण कराया गया। गाँव वासियों के सहयोग से ही शमशान घाट की चाहरदीवारी ,नलकूप, तथा वृक्षारोपण भी कराया जा रहा है।मोहियापुर गाँव के युवाओं की इस अनूठी पहल का आस पास के गाँव वासियों द्वारा भी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
What's Your Reaction?