दिल्ली राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा प्रशासन सख्त,  बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर किया सील   

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा में भी प्रशासन एक्शन मूड में आ गए हैं। इस दौरान प्रशासन के द्वारा कई कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया गया है। दरअसल जिला प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया ,आकाश इंस्टीट्यूट और फिट जी को सील कर दिया गया है

Jul 30, 2024 - 15:05
दिल्ली राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा प्रशासन सख्त,  बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर किया सील   
नोएडा में आकाश इंस्टीट्यूट और फिट जी सील

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद नोएडा में भी प्रशासन एक्शन मूड में आ गए हैं। इस दौरान प्रशासन के द्वारा कई कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया गया है। दरअसल जिला प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीमों ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया और खामियां पाएं जाने पर नामी आकाश इंस्टीट्यूट और फिट जी को सील कर दिया गया है। बता दें यूपी सरकार की ओर से पहले ही कहा था कि बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करें। इसी क्रम में दिल्ली एमसीडी एक्शन ने भी हादसे के बाद कई जगहों पर छापेमारी करके सील किया है। 

पुलिस प्रशासन ने लिया कड़ा रुख

बता दें ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 62 से आया है, जहां एक कोचिंग संस्थान में कमियां पाई गईं।  इसके साथ ही कोचिंग सेंटर की क्लास बेसमेंट में चल रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख लिया है। वहीं यहां करीब 100-100 बच्चे पढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की है । इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि 2015 के बाद परमिशन नही ली गई। जबकि बैकडोर, कवर और पीछे से बाहर निकलने का रास्ता बाधित पाया गया।

अवैध रूप से क्लास हो रहा था संचालित 

दरअसल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबकर तीन छात्रों की मौत की घटना के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने जिला प्रशासन को कोचिंग सेंचरों की स्थलीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद नोएडा में अलग-अलग जगह पर चेकिंग की गई। टीम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, शिक्षा विभाग और पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। वहीं इस कारवाई को लेकर फायर विभाग के प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फिटजी इंस्टीट्यूट का एग्जिट गेट बंद पाया गया। 

सिटी मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी 

इस एक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि फिटजी और आकाश इंस्टीट्यूट मानकों के अनुरूप नहीं चलते चल रहे थे। जहां पार्किंग की सुविधा होनी चाहिए थी, वहां सेमिनार और क्लास रूम बनाए गए थे। इस पर प्रशासन ने कारवाई करते हुए दोनों इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को सील कर दिया गया है।

कई कोचिंग सेंटरों को किया सील 

जानकारी के लिए बता दें कि एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन कर संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ सोमवार को भी अभियान चलाया गया था। वहीं एमसीडी ने नियमों के उल्लंघन के मामले में बेसमेंट में चल रहे सात कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। जिसमें कई नामी कोचिंग सेंटरों के नाम भी शामिल हैं। 
बता दें इसमें सबसे बड़ा नाम दृष्टि आईएएस इंस्टीट्यूट का है। वहीं इसके अलावा रवि संस्थान की एक, आईएएस हब की एक और श्रीराम आईएएस इंस्टीट्यूट की एक बिल्डिंग एवं सबसे अधिक वाजी राव की 3 सेंटर को सील कर दिया। हालांकि इसके अलावा एमसीडी ने शाहदरा साउथ जोन में कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। यहां 16 बिल्डिंग को चिह्नित किया गया है। एमसीडी इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। वहीं अब तक 20 कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हुई है।

16 बिल्डिंग को किया चिह्नित

गौरतलब है कि इसके अलावा एमसीडी ने शाहदरा साउथ जोन में कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया। यहां 16 बिल्डिंग को चिह्नित किया है। इसमें से पांच बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर बंद पाए गए। जबकि 11 चल रहे हैं। इसमें दो सेंटर अवैध पाए गए हैं। वहीं एमसीडी इनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई कर सकती है। 
बता दें एमसीडी ने दक्षिणी जोन में भवन उपनियमों का उल्लंघन करने पर 60 पुस्तकालयों और आठ कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटर और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे शुरू किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow