हाथरस हादस : एक्शन मूड में सीएम योगी, खंगाली जा रहीं हैं बाबा की संपत्ति, एटा मैनपुरी कासगंज और नोएडा में है आश्रम
हाथरस हादसे सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज यानी कि 3 जुलाई को हाथरस जाकर अस्पतालों में घायलों का हालचाल जाना। सीएम योगी ने कहा कि जब धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु सभा में आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है। लेकिन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है।
हाथरस हादसे के बाद पीएम मोदी से लेकर देश के सभी बड़े नेता दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त कर चुके हैं। दरअसल हाथरस हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं हादसे को लेकर अब तक कई नेताओं के बयान सामने आ चुके हैं। यहां तक कि सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज यानी कि 3 जुलाई को हाथरस जाकर अस्पतालों में घायलों का हालचाल जाना। इसके साथ ही सीएम योगी ने घटनास्थल का भी दौरा किया था। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए लोगों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान भी किया है। बता दें कि हादसे में मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का योगी सरकार ने ऐलान किया है।
हादसे पर सीएम ने दिखाई सख्ती
गौरतलब है कि सीएम योगी घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बोले जो लोग निर्दोष लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है। उनकी जवाबदेही तय होगी। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि कुछ लोगों की प्रवित्ति होती है कि इस तरह की दुखद घटना पर राजनीति करने से बाज नहीं आते। अब तो उन सज्जन के साथ उन लोगों की भी फोटो सार्वजनिक है। जो लोग आज बयान दे रहे है। जनता सब देख रही है।
इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि जब धर्म श्रद्धा के साथ श्रद्धालु सभा में आते है तो उस आयोजन में अनुशासन होता है। लेकिन जब ऐसे कार्यक्रमों में कुछ साजिश होती है तो इस तरह की घटना होती है। हालांकि सीएम सेवादारों के लिए बोला कि सेवादारों ने प्रशासन का सहयोग नहीं लिया। सेवादारों ने लोगों को मरने के लिए छोड़कर भाग गए।
इस वज़ह से हुआ हादसा
बता दें कि दर्दनाक हादसे होने के पीछे की सबसे बड़ी वज़ह सामने आई है। बाबा की गाड़ियों का काफिला निकलते ही भक्त दो दिशा से जीटी रोड नेशनल हाईवे की तरफ लोग भागे। पहले दिशा में लगभग 10 फुट चौड़ी, 300 मीटर खड़ंजे की अस्थाई सड़क थी, जो बाबा की गाड़ियों के लिए ही बनाई गई थी। दूसरी दिशा से पंडाल का मुख्य द्वार जहां से हज़ारों की संख्या में भक्त हाईवे पहुंचकर बाबा के दर्शन की कोशिश कर रहे थे। बाबा का काफिला आगे निकलते ही लाखों की भीड़ तेजी से नेशनल हाईवे पर पहुंची। लेकिन वहां पहले से मौजूद महिलाओं और बच्चों को सबसे पहले भगदड़ का शिकार होना पड़ा।
नोएडा में भी है भोले बाबा का आलिशान आश्रम
हाथरस कांड के बाद चर्चा में आए बाबा भोले नारायण की अब संपति खंगाली जा रहीं हैं। दरअसल भोले बाबा से मशहूर बाबा का आलीशान आश्रम मैनपुरी में है। हालांकि अब बताया जा रहा है कि बाबा का आश्रम नोएडा में भी है। जहां एटा मैनपुरी कासगंज के बाद संपत्ति के बाद अब नोएडा में भी आश्रम मिला है। दरअसल नोएडा के डूब क्षेत्र स्थित सेक्टर 87 के इलाबांस गांव में आलिशान आश्रम हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिना नक्शा पास किए बाबा ने नोएडा में करोड़ो रुपए की जमीन पर आलीशान आश्रम बनवा दिया। हालांकि अब नोएडा प्राधिकरण इस आश्रम का हर बिंदु से जांच कर रही है। बताया जा रहा है जब प्राधिकरण की टीम पहुंची तो सेवादार मौके से अभी फरार है। वहीं यहां हर रविवार को सत्संग होता है। मिली जानकारी के अनुसार 2022 में नोएडा आए थे, कुछ दिन नोएडा के आश्रम रुके भी थे। हालांकि दोबारा फिर नही आए।
What's Your Reaction?