लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी के 8 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान, कई दिग्गज की किस्मत दांव पर लगी
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के प्रचार का शोर बुधवार की शाम से थम जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। हालांकि की मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों और अभियानों पर प्रतिबंध लग जाएगा।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के प्रचार का शोर बुधवार की शाम से थम जाएगा। वहीं दूसरे चरण में 8 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। हालांकि की मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार संबंधी गतिविधियों और अभियानों पर प्रतिबंध लग जाएगा।
बता दें जगहों पर मतदान है। उन निर्वाचन क्षेत्रों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी बाहरी राजनीतिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें। वहीं इस बात की जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीर रिणवा ने दी।
91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर प्रतिबंध लगा दी गई है। जबकि पीठासीन अधिकारी अपने फोन साइलेंट मोड में ले जा सकते हैं। वहीं जरूरत पड़ने और आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बात करने के लिए उसका उपयोग कर सकते हैं।
बतातें चलें कि प्रदेश में दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। द्वितीय चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
कई दिग्गज की किस्मत दांव पर लगने वाली
गौरतलब है कि दूसरे चरण के मतदान के लिए कई दिग्गज की किस्मत दांव पर लगने वाली है। वहीं दूसरे चरण में मथुरा की भाजपा सांसद ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की किस्मत दांव पर लगने वाली है। इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा, अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम जीत की तिकड़ी लगाने के इरादे से चुनाव मैदान में हैं। दरअसल टेलीविजन धारावाहिक रामायण में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाकर चर्चित हुए फिल्म और टेलीविजन अभिनेता अरुण गोविल भी इस चरण में अपने जीवन के पहले राजनीतिक इम्तिहान से गुजरेंगे। वहीं इनके लिए यह चुनाव है। देखने वाली बात होगी कि क्या टीवी के राम को मेरठ की जनता सर आंखों पर रखती है या नहीं।
दानिश अली फिर कमाल कर पाएंगे या नहीं
बता दें कि बुलंदशहर सीट पर मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह की जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश को बसपा सांसद गिरीश चंद्र विफल कर पाते हैंं या नहीं, इस पर निगाहें लगी हैं। हाथी की की सवारी छोड़ हाथ थामने वाले सांसद कुंवर दानिश अली अमरोहा सीट पर फिर कमाल कर पाएंगे या नहीं, दूसरा चरण यह भी तय करेगा।
हालांकि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में राज्य मंत्री रहे गाजियाबाद के भाजपा विधायक अतुल गर्ग की परीक्षा भी दूसरे चरण में होगी। वहीं सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में दमखम लगाया। यहां तक कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिन भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में गौतम बुद्ध नगर में जनसभा को संबोधित किया।
राजनीतिक पार्टी चुनाव प्रचार में लगाएंगे ताकत
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा और बागपत में जनसभाएं कि तो वहीं उन्होंने मेरठ में रोड शो किया। हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में अलीगढ़ और बागपत में जनसभाएं कीं। अगर बसपा सुप्रीमो मायावती की बात की जाए तो उन्होंने अलीगढ़ और मेरठ में जनसभाएं कर पार्टी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाया। बता दें अंतिम दिन भी सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा रहे हैं।
What's Your Reaction?