आईपीएल 2024 : आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स का भी लगभग प्लेऑफ से बाहर होना तय, चार टीमों की उलटी गिनती शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए  जंग लड़ रही हैं। 4 टीमें ऐसी हैं, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई हैं। वहीं इन टीमों के सामने अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वही इनमें सबसे खराब हालत में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। 

Apr 24, 2024 - 15:10
आईपीएल 2024 : आरसीबी के बाद पंजाब किंग्स का भी लगभग प्लेऑफ से बाहर होना तय, चार टीमों की उलटी गिनती शुरू

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में अब उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए  जंग लड़ रही हैं। जहां इस जंग में राजस्थान रॉयल्स अबतक काफी आगे नजर आ रही है। वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम 14 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर लगभग पहुंच गई है। राजस्थान का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है। 
बता दें राजस्थान को अब महज एक जीत की दरकार है। जिसके बाद राजस्थान की टीम प्लेऑफ में एंट्री करा सकती है। 
गौरतलब है कि इनके उलट 4 टीमें ऐसी हैं, जो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे बनी हुई हैं। वहीं इन टीमों के सामने अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वही इनमें सबसे खराब हालत में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। 

 4 टीमों के प्लेऑफ का समीकरण

हालांकि पंजाब किंग्स की बात की जाए तो इसकी भी हालत लगभग आरसीबी जैसी नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब सभी मैच में करो या मरो जैसी स्थिति हो गई है। बता दें यदि ये टीमें 1 या 2 मैच हारती हैं। तो वो भी बाहर हो सकती है। आइए जानते हैं इन सभी 4 टीमों के प्लेऑफ का समीकरण
बता दें इस सीजन में विराट कोहली की टीम आरसीबी ने अब तक  8 में से 7 मैच हारी है। वहीं आरसीबी अभी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। असल में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अपने बाकी बचे सभी 6 मैच और जीत लेती है, तो उसके कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना। अब नामुमकिन की तरह दिख रहा है। 

RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर

हालांकि इसकी बड़ी वजह है कि IPL में 2022 से 10 टीमें खेल रही हैं। तब से अब तक प्लेऑफ में कभी भी कोई टीम 14 अंक के साथ प्लेऑफ में नहीं पहुंची है। वही। सबसे नीचे यानी की चौथे नंबर की टीम के भी 16 अंक रहे हैं। ऐसे में अब RCB के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर नजर आ रही है। वही RCB को अभी भी चमत्कार की दरकार जरूर रहेगी। यदि बाकी टीमें अपने मैच हारती हैं और समीकरण चौथे नंबर की टीम के लिए 14 अंक पर लाकर खड़ा करता है, तब कहीं जाकर आरसीबी की उम्मीदें बन सकती हैं। उसके लिए भी आरसीबी को अपने बचे हुए बाकी मुकाबलों को अच्छे अंतर से जीतकर नेट रनरेट अच्छा रखना होगा। लेकिन RCB का परफॉर्मेंस देखकर इसकी उम्मीद बेहद ही कम नजर आ रही है। 

पंजाब के लिए करो या मरो की हालात

बात करे अगर पंजाब किंग्स की तो उनके साथ भी करो या मरो की स्थिति दिख रही है। बता दें शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम 8 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर बनी हुई है। हालांकि यदि इस टीम को बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे, तब कहीं जाकर 16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बनेगा। हालांकि इनके लिए भी सभी 6 मैच जितना उतना आसान नहीं होगा। 
मगर ये टीम अब एक भी मैच हारती है, तो इनके साथ आरसीबी वाली स्थिति बन जाएगी। यानी लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। तब चमत्कार की उम्मीद ही रहेगी। बताते चलें कि पंजाब को अभी 2 मैच चेन्नई और 1-1 मैच राजस्थान और हैदराबाद से भी खेलना है। ऐसे में यह टीमें पंजाब का गणित बिगाड़ सकती हैं। 

ऋषभ और हार्दिक की एक जैसी की हालत

दरअसल हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम की हालत एक जैसी है। वहीं दोनों टीमों के बराबर 6-6 मैच बाकी हैं। यदि दोनों टीमें अपने सभी मैच जीतती हैं, तो 18 अंक के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की कर सकती है। हालांकि यह मुमकिन नहीं है, क्योंकि एक मैच इन दोनों टीमों को आपस में भी खेलना है, जिसमें से किसी एक की हार निश्चित है। इससे साफ होता है कि इनमें से भी किसी टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करना होगा। 
हालांकि यदि ये दोनों टीमें मुंबई और दिल्ली आगे 1-1 मैच हारती हैं, तब भी 16 अंक के साथ उनके प्लेऑफ में पहुंचने संभावना बनी रहेगी। मगर 1 से ज्यादा मैच हारने की गुंजाइश इनके पास भी नहीं है। यदि दोनों टीमें 2-2 मैच हारती हैं, तो फिर वो भी आरसीबी और पंजाब किंग्स वाला हाल हो जाएगा। और ये दोनों टीमें भी उसी स्थिति में पहुंच जाएंगी। यानी की प्लेऑफ से लगभग बाहर हो जाएंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow