लोकसभा चुनाव 2024 : बसपा ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी, मायावती ने अखिलेश की राह पर चलकर 3 सीटों पर बदले उम्मीदवार
बसपा ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दिया है। जिसमें 6 उम्मीदवारों के घोषित नाम में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले गए। वहीं दो सीटों पर तीसरी बार उम्मीदवार के नाम का बदलाव किया गया।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां चुनाव को लेकर प्रचार में कर रहीं हैं। जहां दो चरण के मतदान हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में विपक्ष की राजनीति अलग ही अंदाज में चलती दिख रही है। लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों को लेकर विपक्षी दलों के बीच ऊहापोह दिख रहा है। यही कारण है कि लगातार उन्हें बदला जा रहा है। उम्मीदवारों के बदलने के मामले में इस बार सबसे आगे समाजवादी पार्टी दिख रही है। यहां तक कि बदले हुए उम्मीदवार के तौर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। लेकिन ऐसा लगता है सपा ही नहीं बल्कि अब भतीजा की राह पर बुआ भी चल चुकी है।
बता दें अब बहुजन समाज पार्टी ने भी सपा की तर्ज पर उम्मीदवारों को बदलना शुरू कर दिया है। जहां पिछले दिनों मायावती ने कई उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया है। हालांकि इसके साथ ही बसपा ने उम्मीदवारों की 11वीं सूची जारी कर दिया है। जिसमें 6 उम्मीदवारों के घोषित नाम में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले गए। वहीं दो सीटों पर तीसरी बार उम्मीदवार के नाम का बदलाव किया गया।
दो सीटों पर तीसरा बदलाव
दरअसल बहुजन समाज पार्टी की ओर से लगातार उम्मीदवार बदलने का क्रम जारी है। यहां तक की बसपा की ओर से घोषित की गई उम्मीदवारों की 11वीं सूची में दो सीटों पर तीसरी बार उम्मीदवार घोषित किया है। इसमें आजमगढ़ और संत कबीर नगर लोकसभा सीट शामिल हैं। आजमगढ़ लोकसभा सीट से पहले भीम राजभर चुनावी मैदान में उतारा गया था। इसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने सीट से उम्मीदवार बदला गया। वहीं भीम राजभर को घोसी लोकसभा सीट पर सेट किया गया। अब आजमगढ़ सीट से सबीहा अंसारी उम्मीदवार बनाई गया था। अब सबीहा पर भी पार्टी भरोसा नहीं बरकरार नहीं रख पाई । अब वहां से मशहूद अहमद को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर भी उम्मीदवार को तीसरी बार बदला गया है। यहां से मायावती ने सबसे पहले मोहम्मद आलम को चुनावी मैदान में उतारा था। वहीं पार्टी ने बाद में उन्हें इस सीट से बाद में हटा दिया। इसके बाद सैयद दानिश अली को चुनावी मैदान में उतारा गया। लेकिन बाद में ऐसा हुआ कि दानिश अली भी बसपा का भरोसा नहीं जीत पाई। अब नदीम अशरफ को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
सपा लगातार कर रही बदलाव
हालांकि बीएसपी से पहले समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार उम्मीदवारों के नाम में बदलाव किया जा रहा है। इसमें गौतमबुद्ध नगर समेत दर्जन भर से अधिक सीटों पर दो से अधिक बार उम्मीदवारों के नाम बदले गए हैं। बदायू में तो परिवार के उम्मीदवार में तीन बार बदलाव हुआ। पहले धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में उतरे। इसके बाद शिवपाल यादव को उतारा गया। आखिकार शिवपाल को बदल कर उनके बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, कन्नौज सीट से पहले तेज प्रताप यादव उम्मीदवार घोषित किए गए। इसके बाद में यहां से अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल किया है।
What's Your Reaction?