किसान सभा ने आरएलडीअध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम का सौंपा ज्ञापन : महासचिव बोले किसानों की मांगों पूरा कराने का करेंगे प्रयास 

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के आवास पर  राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी पहुंचे। इस दौरान किसान सभा के जिला संगठन के किसानों ने पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम सोपा।

Jul 28, 2024 - 17:50
Jul 28, 2024 - 17:52
किसान सभा ने आरएलडीअध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम का सौंपा ज्ञापन : महासचिव बोले किसानों की मांगों पूरा कराने का करेंगे प्रयास 
जिला संगठन के किसानों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा

ग्रेटर नोएडा ! राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के आवास पर  राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी पहुंचे। इस दौरान किसान सभा के जिला संगठन के किसानों ने पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नाम सौंपा। दरअसल किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने ज्ञापन देते हुए त्रिलोक त्यागी को बताया कि इस क्षेत्र के किसानों ने पिछले दो वर्षों से किसान सभा के नेतृत्व में आंदोलन किया।    

किसान सभा के संयोजक ने जताई उम्मीद 

दरअसल ज्ञापन देते हुए किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर बोले कि उसी आंदोलन का नतीजा है कि मुख्यमंत्री को एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करना पड़ा कमेटी के सामने हमने अपनी मांगों को रखा अब हम आपसे उम्मीद करते हैं। गौरतलब है कि किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने इस दौरान आगे बोले कि आप सरकार का अंग है हमारी इन मांगों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सामने रख कर किसानों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। 

आरएलडी के जिला अध्यक्ष ने दिया आश्वासन 

बता दें इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि जब हम विपक्ष में थे तो हमने किसानों के आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग किया। जबकि उन्होंने आगे कहा कि आज हम सरकार का हिस्सा हैं हम किसानों की सभी मांगों को हर सूरत में हल कराने का प्रयास करेंगे, हमारी पार्टी  राष्ट्रीय लोकदल और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों हितैषी है। उन्होंने हमेशा ही किसानों और मजदूरों के मुद्दे को पूरी ताकत के साथ उठाया है हम अपने क्षेत्र के किसानो की इस बड़ी समस्या को हल करा कर ही दम लेंगे।

अपने लोगों को न्याय दिला कर ही रहेंगे 

हालांकि किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि किसानों और मजदूरों के मुद्दों को समाधान करने के लिए हम हर प्लेटफार्म पर अपनी आवाज उठाते रहेंगे हमने सभी जनप्रतिनिधियों को  एवं सरकार से जुड़े हुए तमाम नेताओं को अपने मुद्दों से अवगत कराया है, चाहे हमको अपनी इस लड़ाई को सड़क से लेकर संसद तक लड़ना पड़े लेकिन अपने लोगों को न्याय दिला कर ही रहेंगे। बता दें इस मौके पर मुख्य रूप से रामेश्वर सरपंच, सुरेंद्र यादव, रोहित गुर्जर, मोहित भाटी अन्य किसान मौजूद रहे। जिन्होंने अपनी मांग रखी। किसानों को उम्मीद हैं कि सीएम योगी के टीम गठन कराने के बाद उनकी मांगे पूरी कर दी जाएगी। बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर कई बार प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन कर चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow