आईपीएल 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तानों को एक गलती पड़ी भारी, BCCI ने लगाया जुर्माना
आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था। केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुर्माना लगाया है। धोनी रिव्यू सिस्टम रहा हिट।
आईपीएल 2024 जैसे - जैसे आगे बढ़ रहा है उनके साथ मुकाबला काफी दिलचस्प होते जा रहा है। टूर्नामेंट में 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था।इस मैच में लखनऊ ने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 8 विकेट से मात दी। लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों को एक गलती की वजह से तगड़ा जुर्माना देना पड़ गया। तो आइए जानते हैं किस वजह से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई की कमान संभाल ऋतुराज गायकवाड़ पर जुर्माना लगा है।
बता दें केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ पर स्लो ओवर रेट के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुर्माना लगाया है। राहुल और गायकवाड़ का यह आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत पहला अपराध था। जिसकी वजह से दोनों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह टूर्नामेंट का पहला ऐसा मैच नहीं था, जिसमें कप्तानों पर जुर्माना लगा हो। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस जुर्माने का शिकार हो चुके हैं। हालांकि इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी स्लो ओवर कराने के मामलें में BCCI ने जुर्माना लगाया था।
इस तरह लखनऊ ने चेन्नई को दी मात
गौरतलब है कि मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 176/6 रन बोर्ड पर लगाए। CSK की टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। हालांकि इसके अलावा चेन्नई का बाकी कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
बता दें फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर जीत अपने नाम पर दर्ज कर ली। वहीं टीम के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया। इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 43 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रन बनाए। हालांकि सीएसके के हारने के बाद भी एक धोनी ने एक बार अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से फेंस का दिल जीत लिया। और एक फिर माही ने दिखा दिया कि आखिर उनके रिव्यू सिस्टम को हिट क्युं बोला जाता है।
माही नेअंपायर को दी चुनौती
बता दें अपनी तूफानी पारी के दौरान धोनी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि डीआरएस लेने में भी उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। असल में धोनी ने अपनी इनिंग्स के दौरान वाइड बॉल को लेकर रिव्यू लिया, जो सफल रहा। वही ये बात सीएसके की पारी के 19वें ओवर में हुआ था। उस ओवर में मोहसिन खान की पहली गेंद वाइड रही। मोहसिन ने इसके बाद अगली गेंद भी ऑफ-स्टम्प के काफी बाहर फेंकी, हालांकि इस बार मैदानी अंपायर ने वाइड नहीं दिया।
ऐसे में एमएस धोनी ने रिव्यू लेने का फैसला लिया। वहीं तीसरे अंपायर ब्रूस ऑक्सनफोर्ड रिप्ले देखने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि गेंद लाइन के बाहर है और उन्होंने इसे वाइड करार दिया। हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद लाइन के ठीक बाहर थी और धोनी तब मिडिल स्टम्प का गार्ड ले रहे थे। यानी धोनी रिव्यू सिस्टम एक फिर हिट साबित हुआ।
धोनी रिव्यू सिस्टम रहा हिट
बता दें DRS में क्रिकेट विशेषज्ञ धोनी की महारत होने के कारण उसे धोनी रिव्यू सिस्टम (DRS) भी कह देते हैं। DRS अक्सर खिलाड़ी अंपायर के निर्णय को चुनौती देने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसा बहुत बार हुआ है जब माही ने DRS लिया और अंपायर का निर्णय बदल गया है।
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के लिए भी जब खेलते थे, तब उनके कई डीआरएस के फैसले बिल्कुल सटीक साबित हुए थे। वहीं विकेट के पीछे से उनकी पैनी नजर रहती थी। यही वजह रही कि डीआरएस को धोनी रिव्यू सिस्टम कहा जाने लगा था। धोनी इस बार भी DRS को लेकर सोशल मीडिया पर छा गए हैं। धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल सात पारियों में 87 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 255.88 का रहा है।
What's Your Reaction?