दिल्ली से लेह जा रहीं स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकराई : विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर कराया गया लैंडिंग

दिल्ली से लेह जा रही स्पाइसजेट हादसे का शिकार होने से बच गया बता दें कि एक विमान पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया।

May 26, 2024 - 17:52
दिल्ली से लेह जा रहीं स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकराई : विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर कराया गया लैंडिंग

दिल्ली से लेह जा रही स्पाइसजेट हादसे का शिकार होने से बच गया बता दें कि एक विमान पक्षी टकराने की वजह से दिल्ली वापस लौट आया। दरअसल एयरलाइन ने इस बात की जानकारी दी। यह विमान हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और सभी यात्री सामान्य तरीके से बाहर आ गए। हालांकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि विमान करीब 135 लोगों को लेकर लेह जा रहा था। जिसका नंबर बोइंग 737  है। बता दें कि विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग करा लिया गया है। 
गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान के इंजन 2 से पक्षी टकराने के बाद एसजी विमान वापस लौट आया। जबकि एयरलाइन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग नहीं की, बल्कि विमान को सामान्य तरीके से उतरा गया है। हालांकि इससे पहले कई रिपोर्ट ने यह कहा कहा था कि हवाई अड्डे पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। वहीं 10:30 बजे उड़ान भरने के बाद इंजन में कंपन की वजह से 11 बजे विमान वापस लौट आया। 

इंजन में कंपन से विमान को लौटना पड़ा वापस

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्लाइट के इंजन में कंपन होने की वजह से विमान को वापस लौटना पड़ा। वहीं पूरी घटना को लेकर स्पाइसजेट एयरलाइंस का कहना है कि विमान के इंजन नंबर दो से एक पक्षी टकरा गया था। उड़ान निगरानी की वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के आंकड़ों के अनुसार , बोइंग 737-7 टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद ही दिल्ली वापस लौट आया और उसने सामान्य तरीके से लैंड किया गया है। 

फ्लाइट की नहीं हुई आपातकाल लैंडिंग 

जबकि स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक 26 मई 2024 को दिल्ली से लेह तक SG-123 का संचालन करने वाला स्पाइसजेट B737 के इंजन से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद से विमान को वापस बुला लिया गया और उसकी लैंडिंग करवा दी गई। हालांकि उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि फ्लाइट की आपातकाल लैंडिंग नहीं की गई है। 
बता दें कि इन सबमें खास बात यह है कि जब भी कोई पक्षी या कोई भी चीज उड़ती हावर्ड जहाज़ से टकरा जाती है तो इसमें ऐसा हो सकता है फ्लाइट के पुर्जे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं या फिर उनके क्षतिग्रस्त होने के संभावनाएं बढ़ जाती है। दरअसल फ्लाइट से पक्षी के टकराने को बर्ड्स स्ट्राइक भी कहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow