आईपीएल 2024 : सीएसके और आरसीबी के मैच से पहले बारिश का खतरा मंडराया,आरसीबी को लगा झटका
18 मई को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना वाला मैच इस लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। हालांकि इस खास मैच से पहले ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लग गया है।
आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की तीन टीमों के नाम तय हो गए हैं। सबसे पहले इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी जगह पक्की कर ली । इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को भी टॉप 4 का टिकट मिल गया है और अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। लेकिन प्लेऑफ में एक टीम का आना अभी बाकी है। बता दें प्लेऑफ की रेस में अभी दो टीम आमने सामने है।
दरअसल 18 मई को सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाना वाला मैच इस लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। हालांकि इस खास मैच से पहले ही आरसीबी को एक बड़ा झटका लग गया है। इस टीम का एक बड़ा खिलाड़ी टीम का साथ छोड़कर अपने वतन चला गया है, ये वो खिलाड़ी है जो पिछले कुछ मैच से आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभा रहा था।
विल जैक्स वापस अपने देश लौटे
बता दें फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच बेंगलुरु में 18 मई को एक तरह से नॉक आउट मैच होगा। वही बीच दोनों टीम जीत इस मैच में जीत दर्ज कराने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। लेकिन इस दौरान आरसीबी को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल आईपीएल से इंग्लैंड के करीब करीब सभी खिलाड़ी छोड़कर अपने देश लौट गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमें 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज है। इस मैच के कारण आईपीएल में कुछ टीमों को गहरा झटका लगा है। इन्हीं में आरसीबी के प्लेयर विल जैक्स शामिल हैं, जो अब आरसीबी का साथ छोड़कर अपने देश लौट गए हैं।
जैक्स ने टीम में निभाई बड़ी भूमिका
बता दें विल जैक्स आईपीएल 2023 से पहले ही आरसीबी में शामिल हुए थे। लेकिन उस साल वे चोटिल हो गए और इस वजह से पूरा सीजन उन्हें मिस करना पड़ा। लेकिन इस बार वे पूरी तरह से ठीक हैं। इसलिए उनकी टीम में वापसी हुई है। दरअसल आरसीबी ने उन्हें 3.20 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया था।
इस साल भी वे शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन इसके बाद टीम ने उन पर भरोसा जताया और वे प्लेइंग इलेवन में खेलने लगे, इसके बाद अब जैक्स टीम के लिए लगातार खेलकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लगातार मैच हारने के बाद टॉप 4 की रेस से बाहर होने की कगार पर बैठी आरसीबी में जो जान आई है, उसमें जैक्स का भी बहुत बड़ा योगदान था।
मैक्सवेल खेल सकते हैं अगला मैच
दरअसल विल जैक्स न केवल बल्लेबाज हैं, बल्कि वो गेंदबाजी से भी विकेट निकालने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद पिछले ही मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि जैक्स के जाना टीम के लिए झटका माना जा रहा है। क्योंकि टीम को अगर आगे जाना है तो हर हाल में न केवल मैच जीतना होगा, बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि वो नेट रन रेट में भी सीएसके को पीछे कर सके। देखना होगा कि उनकी जगह टीम किसे मौका देती है, इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है ग्लेन मैक्सवेल अगला मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं 18 मई का मैच बहुत दिलचस्प होने वाला है। इस मैच में दोनों टीम जितना चाहेगी।
18 मई को बेंगलुरू में हो सकती है बारिश
लेकिन इसके अलावा इस मैच में आरसीबी के लिए एक और खतरा मंडरा रहा है। दरअसल भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 18 मई को मध्य बेंगलुरू के इलाके में 40-50किमी/घंटे की तेज़ रफ़्तार की हवा, तूफ़ान और भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। पिछले दो सप्ताह से शहर में लगातार बारिश हो रही है। गुरूवार रात भी चिन्नास्वामी स्टेडियम के इलाके में बारिश हुआ, जो कि शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार शाम भी बारिश और तूफ़ान दोनों आ सकता है। बता दें अगर 18 मई को बारिश के कारण मैच ड्रॉ होता है तो इससे साफ़ तौर पर जाहिर होता है, आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
What's Your Reaction?