उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला युवक ने जारी किया वीडियो, बोला सीखा दिया सबक

बीते शुक्रवार को कन्हैया कुमार पर हमला किया गया। आरोपी ने घटना के बाद एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में दक्ष चौधरी ने बोला है कि , जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे , उनको हम दोनों ने चांटे से जवाब दिया है।

May 18, 2024 - 11:38
May 18, 2024 - 11:43
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला युवक ने जारी किया वीडियो, बोला सीखा दिया सबक

उत्तर पूर्वी दिल्ली से जहां कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी कन्हैया कुमार को बनाया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें बीते शुक्रवार को कन्हैया कुमार पर हमला किया गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कन्हैया कुमार माला पहनाने के बहाने से आए एक शख्स ने उन पर स्याही फेंकी और उन्हें थप्पड़ मार दिया। हालांकि पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद कन्हैया  को थप्पड़ मारने वाले शख्स को वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने खूब पीटा। अब ये बात सभी जानना चाहते हैं कि आखिर कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्स कौन है? जिसने भीड़ में जाकर कन्हैया पर हमला कर दिया। 

आरोपी ने वीडियो शेयर कर कहीं ये बात

बता दें कि जिस युवक ने कन्हैया कुमार पर हमला किया था उस आरोपी का नाम दक्ष चौधरी है। जिसने इस पूरी घटना के बाद एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में दक्ष चौधरी ने बोला है कि , जिस कन्हैया ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़ें होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उनको हम दोनों ने चांटे से जवाब दिया है। जबकि दक्ष ने आगे बोला कि जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं, तब तक भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है। वहीं इस वीडियो में दक्ष चौधरी के साथ युवक और मौजूद है। जिस शख्स ने कहा कि कन्हैया कुमार को दिल्ली में घुसने नहीं देंगे। आगे उसका कहना है कि भारतीय सैनिकों को जो रेपिस्ट कहता है। दक्ष ने आगे यह भी कहा कि , जो कहा था वो कर दिया, उसका बढ़िया इलाज कर दिया। दरअसल दक्ष चौधरी ने जो वीडियो शेयर किया है। अब दक्ष का वीडियो वायरल हो रहा है। 

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप

अगर दक्ष के बारे में बात की जाए तो कन्हैया को थप्पड़ मारने वाले दक्ष चौधरी के खिलाफ पहले भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लग चुका है। हालांकि कन्हैया कुमार पर हुए हमले के बाद चुनावी माहौल के बीच अब देश में राजनीति भी तेज हो गई है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी पर हुए इस कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार बीजेपी पर निशाना साधा रहे हैं। इसका थप्पड़ कांड के बाद कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया है, बोला है जिस व्यक्ति ने कन्हैया कुमार पर हमला किया है, उसकी तस्वीरें भी बीजेपी नेताओं के साथ देखी गई हैं, वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी के द्वारा यह हमला कन्हैया कुमार पर कराया गया है। बता दें कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार का मुकाबाल दो बार के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को वोटिंग है। इसको लेकर सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है। जबकि देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस के द्वारा लगाए गए इस आरोप का बीजेपी कैसे जवाब देती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow