बेटी के आईएएस बनने का सपना टूटा माता पिता का रोकर बुरा हाल, वायरल हुआ वीडियो जाने क्यों नहीं मिला एग्जाम देने
गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के सामने का ये वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला और उसका पति फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि बेटी संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा देने गई थी, लेकिन किसी कारण वस उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक यूपीएससी की परीक्षा होती है। इसके लिए कोई भी अभ्यर्थी जी जान से मेहनत करता है। सोचिए अगर किसी का एग्जाम छूट जाय तो उसका क्या हाल होगा। दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के किसी के भी आंसू निकल जाय। बता दें गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के सामने का ये वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है एक महिला और उसका पति फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ में उनकी बेटी भी मौजूद है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि बेटी संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा देने गई थी, लेकिन किसी कारण वस उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि उनके द्वारा लाख मिन्नतें की गई इसके बाद भी स्कूल वाले नहीं मानें तो लड़की के साथ माता-पिता फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान छात्रा की मां बेहोश भी हो गई। जो वीडियो इस वक़्त वायरल हो रहीं हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
परीक्षा केंद्र पर कुछ देरी से पहुंची थी छात्रा
गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक , छात्रा परीक्षा केंद्र पर कुछ देरी से पहुंची थी, इसीलिए उसे प्रवेश नहीं दिया गया। वायरल हो रहे वीडियो में छात्रा की मां गेट पर बेहोश हो गईं, जबकि पिता रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बेटी उन्हें समझाते हुए कह रही है, पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं। पानी पी लीजिए, हम अगली बार परीक्षा दे देंगे। इस पर छात्रा के पिता कहते हैं, 'हमारा एक साल गया बाबू..वहीं बेटी कहती है कोई बात नहीं, उम्र कहां निकली जा रही है..खुद को संभालिए।' वहीं, छात्रा की मां वहां से उठने के लिए तैयार नहीं होती हैं। वह जोर देकर कहती हैं..नहीं जाऊंगी। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या ऐसे नियमों में बदलाव नहीं होने चाहिए।
दिल दहला देने वाला वीडियो
दरअसल इस वीडियो को एक्स पर साक्षी नाम की यूजर ने शेयर किया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'दिल दहला देने वाला वीडियो, यूपीएससी प्रीलिम्स देने के लिए बेटी के साथ आए मां-बाप की हालत। छात्रा को देर से आने की वजह से गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एसडी आदर्श स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रवेश नहीं दिया। परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन नौ बजे ही गेट बंद कर दिया गया। बता दें 16 जून को संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा थी। वही ऐसी घटनाओं के बाद उन हजारों लाखों छात्रों को सीख मिलती है। मेट्रो सिटी में कई बार ट्रैफिक की वज़ह से भी लोगों को देरी हो जाती है। इसलिए टाइम मैनेज उसी हिसाब से करके चलना चाहिए। ताकि दुबारा किसी माँ बाप को इस तरह से ये दिन ना देखना पड़े।
What's Your Reaction?