एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबत : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने जारी किया समन, 23 जुलाई को  होंगे पेश

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रहीं हैं। दरअसल एल्विश यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सांप के जहर वाली पार्टी मामले में नया समन जारी किया है।वहीं ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को समन भेजकर 23 जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है।

Jul 10, 2024 - 11:55
एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबत : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने जारी किया समन, 23 जुलाई को  होंगे पेश
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश यादव को भेजा समन

बिग बॉस OTT 2 के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रहीं हैं। दरअसल एल्विश यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सांप के जहर वाली पार्टी मामले में नया समन जारी किया है।वहीं ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एल्विश को समन भेजकर 23 जुलाई को पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है। हालांकि इससे पहले भी ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन 8 जुलाई को एल्विश यादव ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। वहीं उस वक़्त यूट्यूबर विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था। वहीं अब ईडी ने 23 जुलाई को पेश होने का समन जारी किया है। 

23 जुलाई को ईडी एल्विश से करेगी पूछताछ
 
गौरतलब है कि इस मामले में ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूट्यूबर एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर पुलिस के जरिए उनके खिलाफ दर्ज सांप के जहर-रेव पार्टी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन भेजा गया है। उन्हें 23 जुलाई को ईडी की लखनऊ यूनिट के पास पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान एल्विश से सांप के जहर को लेकर पूछताछ तो की ही जाएगी।इसके साथ ही साथ ये भी पूछा जाएगा कि क्या वह पहले भी पार्टियों में सांप की जहर सप्लाई कर चुके हैं। वहीं ऐसा लगता है इस बार ईडी एल्विश यादव की अपने सवालों से मुसीबत बढ़ाने वाले हैं। 

एल्विश फिलहाल जमानत हैं बाहर 

बता दें कि इससे पहले, ईडी ने मई में सांप के जहर वाले मामले में प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया था। वहीं ईडी य़ह ने माना था कि इस रैकेट में बड़ी रकम शामिल है। इसलिए पीएमएलए के अंतर्गत केस दर्ज करना जरूरी है। जबकि यूट्यूबर एल्विश यादव को इस साल 17 मार्च को नोएडा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। हालांकि, पांच दिनों बाद एक स्थानीय कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी। वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार एल्विश यादव को ईडी घेरने का प्लान बना चुकी है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि किस तरह से एल्विश ईडी के सवालों का जवाब देते हैं। 

 राहुल यादव से ईडी कर चुकी है पूछताछ

हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एल्विश यादव के करीबी सहयोगी और फाजिलपुरिया के नाम से मशहूर हरियाणवी गायक राहुल यादव से 8 जुलाई को ईडी के लखनऊ कार्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की गई थी। इस दौरान फाजिलपुरिया से उनके एक गाने में सांप के इस्तेमाल को लेकर सवाल किया गया था। इसके अलावा एल्विश यादव के अन्य सहयोगी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी पिछले दिनों इस मामले में पूछताछ की गई थी। हालांकि अब 23 जुलाई को एल्विश ईडी के सवालों का जवाब देंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow