स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामलें में आप नेता आतिशी का बयान, स्वाति को बीजेपी ने साजिश का चेहरा बनाया

आप नेता आतिशी ने स्वाति पर निशाना साधते हुए गम्भीर आरोप लगाया है। दरअसल स्वाति को लेकर आतिशी का कहना है कि पिछले दिनों से स्वाति बीजेपी नेताओं के संपर्क में है।

May 18, 2024 - 15:34
स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट मामलें में आप नेता आतिशी का बयान, स्वाति को बीजेपी ने साजिश का चेहरा बनाया

स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी और पार्टी नेता स्वाति मालीवाल के बीच की विवाद बढ़ती जा रही है। अब इस मुद्दे पर दोनों ओर से बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में आप नेता आतिशी ने स्वाति पर निशाना साधते हुए गम्भीर आरोप लगाया है। दरअसल स्वाति को लेकर आतिशी का कहना है कि पिछले दिनों से स्वाति बीजेपी नेताओं के संपर्क में है।
इस दौरान आतिशी ने बीजेपी पर भी हमला किया है। आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें बीजेपी में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला है स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है। एफआईआर हुई है और जांच चल रही है, स्वाति मालीवाल के जरिए साजिश रची गई  है और स्वाति को बीजेपी मोहरे की तरह इस्तेमाल कर रही है। 

स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने साजिश का चेहरा बनाया

बता दें इस दौरान आप नेता आतिशी ने कहा कि वह अंदर क्यों प्रवेश कर गई? वह मिलने का समय लिए बिना मुख्यमंत्री के आवास पर क्यों पहुंचीं? उनका कहना है कि उस दिन अरविंद केजरीवाल व्यस्त थे, और उनसे नहीं मिले। अगर वह उस दिन उनसे मिले होते, तो विभव कुमार के खिलाफ लगाए गए आरोप सीएम केजरीवाल के खिलाफ लगाए जा सकते थे। हालांकि आतिशी ने आगे बोला कि स्वाति मालीवाल को बीजेपी ने इस साजिश का चेहरा बनाया है। आतिशी ने आगे आरोप लगाया कि मालीवाल को ब्लैकमेल किया गया और उन्हें इस साजिश का चेहरा बनाया गया। बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम केजरीवाल के आवास पर उनके साथ मारपीट की। जिसके बाद से दिल्ली में ये मामला तूल पकड़ चुका है। यहां तक स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में राजनीति भी तेज हो गई है। 

दूसरी वीडियो आई सामने

आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर हुई मारपीट मामले में एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि वीडियो सीएम आवास के सीसीटीवी  का फुटेज है। दरअसल 13 के इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला गार्ड मालीवाल का हाथ पकड़कर सीएम आवास से बाहर ला रही हैं। हालांकि मालीवाल अपना हाथ झटकती वीडियो मे नजर आ रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी स्वाति का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में स्वाति और सुरक्षाकर्मियों के साथ बहस होते नजर आ रहा था। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की gbn Today पुष्टि नहीं कर रहा है। वही जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर वीडियो की सच्चाई क्या है। 

वीडियो को लेकर आतिशी ने दिया बयान

लेकिन स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले पर आप आतिशी ने कहा है कि सामने आए वीडियो में जो शब्द हैं उससे साफ है कि जैसा कि वह दावा कर रही हैं, यह उन पर हमला होने के ठीक बाद रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि न तो उसके कपड़े फटे हैं, न ही वह दर्द में है। इस वीडियो से पता चलता है कि एफआईआर में जो कुछ भी लिखा गया है वह पुलिस को धमकी देते हुए देखा जा सकता है। जबकि आतिशी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस को धमकी देती नजर आ रही है सीएम आवास के दरवाजे से पता चलता है कि वह आराम से सीएम आवास से बाहर जा रही हैं। 


मेडिकल रिपोर्ट में जख्म की हुई पुष्टि

बता दें  स्वाति की मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था। रिपोर्ट में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट लगे की पुष्टि हुई। रिपोर्ट में चार जगहों पर जख्म की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल के बाएं पैर में चोट आई है। वहीं उनकी दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं। गौरतलब है कि सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवाज में उनके साथ सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी। 

दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया गिरफ्तार

उधर, कांग्रेस नेता ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तार करने की मांग की है। आप सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि चाहे कोई मंत्री हो या उनका पीए, किसी को भी किसी महिला के साथ ऐसा अत्याचार करने या दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं है। इसकी सख्त जांच होनी चाहिए। आरोपियों को हिरासत में लिया जाना चाहिए और पूछताछ की जानी चाहिए। हालांकि दिल्ली पुलिस के द्वारा विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


जेपी नड्डा ने कहा आप की विश्वसनीयता माइनस में

हालांकि आप के द्वारा जो बीजेपी पर आरोप लगाया गया उस पर अब बीजेपी की ओर से इस मामले में पलटवार किया गया है। दरअसल आम आदमी पार्टी के आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी हुई पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने बेनकाब हो चुके हैं, हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं और उन्हें पीटते हैं। इस दौरान जेपी नड्डा ने यह सवाल किया है कि इस पूरे मामले पर केजरीवाल चुप क्यों हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow