स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस का बड़ा दावा : सबूत मिटाने की हुई कोशिश, घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज गायब
दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिस समय सीएम आवास पर यह घटना हुई थी उस समय का सीसीटीवी फुटेज गायब किया गया है।
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है। हालांकि अब इस मामलें दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दरअसल पुलिस का कहना है कि जिस समय सीएम आवास पर यह घटना हुई थी, उस समय का सीसीटीवी फुटेज गायब किया गया है। बता दें दिल्ली पुलिस के द्वारा जो सीसीटीवी फुटेज ज़ब्त किया गया है, उस फुटेज में घटना के दौरान का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है। वहीं अब दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर आशंका जताई है कि सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सीएम हाउस में सबूतों को नष्ट करने की कोशिश भी की गई है। दिल्ली पुलिस के के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से उन्हें अभी तक सीसीटीवी का DVR नहीं दिया गया है। जबकि DVR के लिए दिल्ली पुलिस ने नोटिस भी जारी किया था।
अधिकारियों के पास भी नहीं है एक्सेस
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की जांच में अब तक यह सामने आया है कि JE स्तर के अफसर के पास भी सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी और DVR का एक्सेस नहीं है। जबकि सीएम आवास में लगे सीसीटीवी PWD के अधीन आते हैं। हालांकि पुलिस के मुताबिक दिल्ली पुलिस को JE के जरिए सिर्फ एक वीडियो पैन ड्राइव में मिली है, वो वीडियो भी जांच के दौरान ब्लैंक निकली।
बता दें कि इसको लेकर स्वाति मालीवाल ने भी पहले ही सीएम आवास के अंदर के वीडियो को एडिट करने और सीसीटीवी फुटेज को गायब करने के आरोप लगाए थे। वहीं बीते शनिवार को स्वाति सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसे लेकर एक पोस्ट भी किया था। जिसमें स्वाति मालीवाल ने यह दावा किया था कि जिस समय यह घटना हुई थी उस वक़्त की सीएम हाउस के सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है।
स्वाति ने भी लगाया वीडियो एडिट करने का आरोप
दरअसल स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामलें को लेकर सीएम के पीए विभव कुमार पर आरोप लगाते हुए एक्स पर लिखा है कि पहले मुझे विभव ने बेरहमी तरीके से पीटा, फिर थप्पड़ और लातें मारी। आगे उन्होंने लिखा जब मैंने खुद को छुड़ा कर 112 कॉल किया, तो बाहर जाके सिक्योरिटी बुलायी और वीडियो बनाने लगा। मैं सिक्योरिटी को चीख-चीख के बता रही थी कि मुझे बहुत बेरहमी से विभव ने पीटा है। उनका कहना है था जो वीडियो सामने आई थी उस वीडियो का पूरा लंबा हिस्सा एडिट कर दिया गया है। सिर्फ 50 सेकंड रिलीज किए गए। जब मैं सिक्योरिटी वालों को समझा-समझा के खीज चुकी थी। हालांकि स्वाति का आरोप है कि अब फोन फॉर्मेट करके पूरी वीडियो डिलीट कर दी गई है? उस दौरान के CCTV की फुटेज भी गायब है, साजिश की भी हद्द है।
विभव पर लग सकता है सबूत नष्ट करने की धारा
हालांकि अब ऐसा बोला जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी विभव कुमार को लेकर सीएम हाउस जा सकती है। बोला तो यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास पर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जा सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि विभव जब मुंबई गया था उस दौरान ही उन्होंने ने अपने फोन को फॉर्मेट किया था। ऐसे में इस बात की भी जांच की जा रही है कि घटना के दिन विभव ने किस-किस से बात की था। बता दें पुलिस सूत्रों के अनुसार अब दिल्ली पुलिस विभव कुमार पर सबूत नष्ट करने की धारा आईपीसी 201 को पुलिस एफआईआर में जोड़ सकती है। वही आरोप है कि विभव कुमार पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस के सवालों का विभव ठीक से जवाब नहीं दे रहा है। सवालों के जवाब में विभव सिर्फ हां या ना ही बोल रहा है। वहीं अब पुलिस को सीएम हाउस से सीसीटीवी DVR मिलने का इंतजार है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम आवास के अंदर का वीडियो आया सामने
बता दें कि स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद से घटना के दिन की दो वीडियो सामने आ चुकी हैं। जहां पहली वीडियो में सीएम आवास के अंदर स्वाति मालीवाल और सुरक्षाकर्मियों के बीच हो रहे विवाद की फुटेज थी, तो वहीं दूसरी वीडियो में सीएम आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज की वीडियो थी। इसमें स्वाति मालीवाल को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालते नजर आ रहे थे। इस वीडियो में 13 मई की घटना और बाद के वीडियो को दिखाते हुए दोनों की तुलना की गई। इसके साथ ही कहा गया कि घटना वाले दिन स्वाति मालीवाल कहीं से भी चोटिल नहीं दिख रही हैं और ना ही उनके कपड़े फटे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि बाद के वीडियो में स्वाति मालीवाल नौटंकी कर रही हैं। हालांकि इसको लेकर पुलिस काफी गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?