योगी राज्य में 14 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी,  ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अधिकारियों को बनाया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। हालांकि इसी क्रम में ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

Aug 20, 2024 - 22:36
योगी राज्य में 14 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी,  ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अधिकारियों को बनाया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
14 आईएएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं। हालांकि इसी क्रम में ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अधिकारियों को फील्ड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, वो सभी आईएएस 2022 बैच के अधिकारी हैं। बता दें इसी क्रम में IAS श्रुति शर्मा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवरिया बनाई गई हैं, जबकि 2022 बैच के आईएएस उत्कर्ष द्विवेदी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सोनभद्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह करीब 14 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि इसी क्रम में 2022 बैच की IAS गामिनी सिंघला को सुल्तानपुर का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जबकि IAS अभिनव जे. जैन को मथुरा का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का प्रभार सौंपा गया है। वहीं इसके साथ ही IAS सुनील कुमार धनवंता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आजमगढ़ बनाए गए हैं, जबकि आईएएस उत्सव आनंद को शाहजहांपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दारी सौंपी गई है। हालांकि IAS रामेश्वर सुधाकर सबबनवाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गाजीपुर बनाए गए हैं।

ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अफसरों को दी तैनाती 

बता दें IAS प्रफुल्ल कुमार शर्मा को रायबरेली का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में प्रभार दिया गया है। वहीं 2022 बैच के IAS मनमोहन मीना को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुरादाबाद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही IAS आलोक प्रसाद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बहराइच, IAS कुमार सौरभ 2022 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जौनपुर और IAS नेहा ब्याडवाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन बनाया गया है। आईएएस पूजा साहू को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चित्रकूट और IAS दीक्षा जोशी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई बनाई गई हैं। दरअसल यूपी सरकार में इस बार किसी आईएएस अफसर का तबादला नहीं किया, बल्कि ट्रेनिंग ले रहे आईएएस अफसरों को तैनाती दी है। हालांकि इस साल योगी सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow