नोएडा-गाजियाबाद एक्सटेंशन की यात्रा अब होगी आसान, क्रॉसिंग रिपब्लिक का एंट्री पाइंट बनकर हुआ तैयार

नोएडा-गाजियाबाद का एंट्री पॉइट बनकर हुआ तैयार| दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर काम लगभग पुरा हो चुका है, एग्जिट पाइंट का बचा हुआ काम तेजी से पुरा किया जा रहा है| शनिवार से आम लोगो के लिए एंट्री और एग्जिट पाइंट को खोल दिया जाएगा|

Apr 28, 2024 - 14:49
नोएडा-गाजियाबाद एक्सटेंशन की यात्रा अब होगी आसान, क्रॉसिंग रिपब्लिक का एंट्री पाइंट बनकर हुआ तैयार

नोएडा-गाजियाबाद का एंट्री पॉइट बनकर हुआ तैयार| दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर काम लगभग पुरा हो चुका है, एग्जिट पाइंट का बचा हुआ काम तेजी से पुरा किया जा रहा है| शनिवार से आम लोगो के लिए एंट्री और एग्जिट पाइंट को खोल दिया जाएगा| जनवरी में निर्माण का काम शुरू कराया गया था| गाजियाबाद के निवर्तमान सांसद जनरल वीके सिंह ने काम की शरूआत कराई थी| इसके खुलने से लोगों को 20 से 30 मिनट की यात्रा में कमी होगी|

 वकील से मिली पूरी जानकारी 

सुप्रीम कोर्ट के वकील एसके मोहंती ने दी पूरी जानकारी| उन्होने कहा कि  NHAI अध्यक्ष, प्रधिकरण और ग्राउड स्टाफ सहित सभी लोगों की मेहनत के कारण यह कार्य पूरा हो पाया है। साथ ही  इस बदलाव में काफी समय लग गया| इस दौरान ऑफिस समय में लोगों को ट्रैफिक जाम से जुझना पड़ा| उन्होने कहा कि यह परियोजना समय बचाने के लिए और साथ ही परिवार के साथ अनमोल पलों को प्राप्त करने का है| इस कार्य को अच्छे से पूरा करने वाली टीम को एसके मोहंती ने बधाई दी| 

3 महीने में काम हुआ पूरा 

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर एंट्री और एग्जिट पाइंट का कार्य 5 जनवरी से शुरु हुआ| लगभग साढ़े 9 करोड़ की लागत से पूरा हुआ एक्सप्रेसवे का कार्य| एंट्री और एग्जिट पाइंट बनने से NH-9 पर लोगों को जाम से मिलेगी राहत और साथ ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मिलेगा फायदा| प्रॉजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने कहा NH-9 ट्रैफिक को दिल्ली की तरफ डीएमई पर नया एंट्री पाइंट दिया गया है| इससे हापुड़, गाजियाबाद से आने वाले ट्रैफिक को डीएमई पर आसानी से प्रवेश मिलेगा| फिलहाल NHAI ने सर्विस रोड के चौड़ीकरण की कार्यवाई की है ताकि एंट्री पाइंट पर जाम के हालात न बने| 

नए एग्जिट बनने से दिखेगा बदलाव 

क्रॉसिंग रिपब्लिक के सामने दी गई एंट्री को बंद करके 500 मीटर पीछे एग्जिट पाइंट किया  गया है। इससे ट्रैफिक उतरकर NH-9 पर आ सकेगा और सारे वाहन क्रॉसिंग की सर्विस रोड के जरिए अंदर जा सकेंगे। जिसके कारण वहा जाम जैसी स्थिती नहीं होगी| नए एग्जिट पाइंट बनने से ट्रैफिक NH-9  से होते हुए सीधे NH-91 पर पहोच जाएगा, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी साथ ही विजयनगर के पास एग्जिट पाइंट बनने से वाहन शहर के अंदर आसानी से आ सकेगी|

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow