अमित शाह का फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी वायरल हुआ था जिसमें वे आरक्षण को खत्म करने की बात करते  हुए दिख रहे थे। हालांकि बीजेपी और गृह मंत्रालय दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया है। अब इस वीडियो मामलें में बड़ा एक्शन लिया गया है। वही बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR भी दर्ज कर ली है।

Apr 29, 2024 - 14:10
अमित शाह का फेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR 

इस वक्त पूरे देश में चुनाव का माहौल है। सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है। हालांकि इस दौरान बहुत सारे फेक वीडियो भी वायरल होते हैं। जिन वीडियो की सच्चाई होती तो कुछ ओर है। वहीं चुनावी दौर में सोशल मीडिया पर फेक वीडियो की भरमार आ जाती है। 
बता दें ऐसा ही एक वीडियो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी वायरल हुआ था जिसमें वे आरक्षण को खत्म करने की बात करते  हुए दिख रहे थे। हालांकि बीजेपी और गृह मंत्रालय दोनों ने ही इस वीडियो को फेक बताया है। अब इस वीडियो मामलें में बड़ा एक्शन लिया गया है। वही बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए FIR भी दर्ज कर ली है।

 दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बता दें कि अमित शाह के इस वीडियो का पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भी फैक्ट चेक किया था। जिसमें इसे फेक बताया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद इस वीडियो को शेयर करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है। वहीं दिल्ली पुलिस की FIR में अमित शाह के इस फेक वीडियो को फैलाने वाले सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग ने IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।
 दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी तक पहुंचने में जुटी हैं। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने हाई लेवल मीटिंग भी की है। ताकि गृह मंत्री को लेकर जो फेक वीडियो बनाया गया है। उस तक जल्द ही पहुंचा जा सके। वहीं दिल्ली पुलिस ने इसकी एफआईआर की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 

वीडियो में गृह मंत्री ने कही थी ये बात

आइए जानते हैं क्या था वीडियो दरअसल गृह मंत्री का जो वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस  फेक वीडियो में बीजेपी नेता अमित शाह क यह कहते हुए दिखाया गया है कि मोदी सरकार बनते ही एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। लेकिन वीडियो की सच्चाई कुछ और ही थी। बतातें चलें कि असल में केंद्रीय गृह मंत्री बोले थे उनकी सरकार बनते ही मुस्लिम समुदाय को जो आरक्षण दिए जा रहे हैं उन्हें हटाने की बात कही थी। गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक सरकार ने मुस्लिमों को ओबीसी सूची में शामिल करने का फैसला लिया था, जिसको लेकर बीजेपी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर लगातर हमलावर है।

कांग्रेस आरक्षण को लेकर कर रहीं है गुमराह

हालांकि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि राहुल गांधी और कांग्रेस आरक्षण को लेकर देशवासियों को गुमराह कर रही है। उन्होंने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण देकर और जामिया और AMU जैसी संस्थाओं में SC-ST और OBC को वंचित रखकर आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया है। वहीं इस दौरान अमित शाह ने यह भी कहा था कि जब तक बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब तक कांग्रेस आरक्षण को हाथ तक नहीं लगा पाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow