PM Modi: 'शक्ति विनाश का उनका ऐलान, तो शक्ति उपासना का मेरा', Karnataka की रैली से पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज
PM Modi: 'शक्ति विनाश का उनका ऐलान, तो शक्ति उपासना का मेरा', Karnataka की रैली से पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंजpm-modi-his-announcement-of-shakti-destruction
PM Modi attack Rahul Gandhi पीएम ने आरोप लगाया कि रविवार को मुंबई में जारी इंडी गठबंधन के घोषणापत्र में इस शक्ति को समाप्त करने की बात हुई। पीएम ने कहा कि हर मां और हर बेटी उनके लिए शक्ति का रूप है और वह उनकी पूजा करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि वह शक्ति को खत्म करने की इंडी गठबंधन की चुनौती को स्वीकार करते हैं।
एजेंसी, बेंगलुरु। PM Modi attack Rahul Gandhi कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव उन दो लोगों के बीच लड़ाई। एक जो 'शक्ति' को नष्ट करना चाहते हैं और दूसरें जो इसकी पूजा करते हैं।
शक्ति को कोई समाप्त नहीं कर सकता
पीएम ने आरोप लगाया कि रविवार को मुंबई में जारी इंडी गठबंधन के घोषणापत्र में इस 'शक्ति' को समाप्त करने की बात हुई। पीएम ने कहा कि हर मां और हर बेटी उनके लिए 'शक्ति' का रूप है और वह उनकी पूजा करते हैं। उन्होंने घोषणा की कि वह 'शक्ति' को खत्म करने के लिए इंडी गठबंधन की चुनौती को स्वीकार करते हैं।'' पीएम ने कहा,
इंडी अलायंस पर बरसे पीएम
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देश ने चंद्रयान की सफलता को 'शिव शक्ति' को समर्पित किया और विपक्षी दल 'शक्ति' को नष्ट करने की बात कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि दूसरी तरफ मुंबई में इंडी अलायंस की तरफ से एक खुला ऐलान किया गया है। वे लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है।
पीएम ने कहा कि अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।
What's Your Reaction?