सैम पित्रोदा के विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बोले पाकिस्तान को इज्जत दे, उनके पास परमाणु है

कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के कथित रंगभेदी  और नस्लभेदी वाले बयान को लेकर हुई आलोचना से उबरी भी नहीं है। लेकिन अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है

May 10, 2024 - 13:50
सैम पित्रोदा के विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का जागा पाकिस्तान प्रेम, बोले पाकिस्तान को इज्जत दे, उनके पास परमाणु है

ऐसा लगता है कांग्रेस के नेताओं ने विवादित बयान देने का दौर चल रहा है। कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के कथित रंगभेदी  और नस्लभेदी वाले बयान को लेकर हुई आलोचना से उबरी भी नहीं है। लेकिन अब कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। यहां तक उनके इस बयान को लेकर एक बार फिर विरोधियों को निशाना साधने का एक और मौका मिल सकता है। बता दें मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू के दौरान बोला है कि पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है। इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए। अब उनका ये बयान जमकर वायरल हो रहा है। 

पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का किया समर्थन 

दरअसल मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और यहां तक कि सरकार से अपील करते हुए बोला है कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। हालांकि उन्होंने कहा कि बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।' अय्यर ने कहा कि 'अगर वहां कोई पागल सत्ता पर आ गया तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 सालों से  कोई बात नहीं हुई है।

अय्यर पहले भी पाकिस्तान के लिए दिखा चुके हैं प्यार 

दरअसल मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं। यहां तक कि बीते दिनों मणिशंकर अय्यर लाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार देते हैं। यहां तक उनका कहना था कि मैं अब तक जिस भी देश में गया, किसी भी देश में इतने खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में मेरा स्वागत हुआ है। मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। अगर हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वे भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।
साल 2018 में मणिशंकर अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना हिंदुस्तान से करते हैं। हालांकि ऐसा लगता है अब मणिशंकर अय्यर के दिए गए इस बयान से लोकसभा चुनाव के बीच देश में राजनीति तेज होने वाली है। यहां तक कि देखने वाली बात होगी कि उनके विरोधी इस बयान को किस तरह से लेते हैं। 

पित्रोदा के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा 

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था कि 'भारत के पूर्व के लोग चाइनीज जैसे, दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे और पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, इसके बावजूद हम एक हैं।' हालांकि पित्रोदा ने अपने बयान में जो उपमाएं दीं उनके कारण बीजेपी ने पित्रोदा के बयान को नस्लवादी और रंगभेदी बताया और इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। यहां तक कि कांग्रेस भी पित्रोदा के बयान से बैकफुट पर नजर आई। यहां तक सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस ने कहा था ये उनकी निजी सोच है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow