ग्रेनो की ईको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी की सप्लाई होने पर कई लोग हुए बीमार, प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी ईको विलेज-2 और ईको विलेज 1  सोसाइटी में दूषित पानी आ रहे है। वही दूषित पानी पीने की वज़ह से कई लोग बीमार हो गए, जबकि निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर सोसाइटी के निवासियों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि दूषित पानी से कुछ निवासियों के बीमार पड़ने की घटना को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने गंभीरता से लिया है।

Sep 3, 2024 - 14:09
ग्रेनो की ईको विलेज-2 सोसाइटी में दूषित पानी की सप्लाई होने पर कई लोग हुए बीमार, प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची 
प्राधिकरण के अधिकारी जलापूर्ति नेटवर्क का लिया जायजा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी ईको विलेज-2 और ईको विलेज 1  सोसाइटी में दूषित पानी आ रहे है। वही दूषित पानी पीने की वज़ह से कई लोग बीमार हो गए, जबकि निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर सोसाइटी के निवासियों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि दूषित पानी से कुछ निवासियों के बीमार पड़ने की घटना को प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने गंभीरता से लिया है।

प्राधिकरण के अधिकारी जलापूर्ति नेटवर्क का लिया जायजा

गौरतलब है कि सीईओ ने जलापूर्ति विभाग की टीम को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। वही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एसके मिश्र और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम अपनी टीम को लेकर सुबह ही मौके पर पहुंच गए और जलापूर्ति नेटवर्क का जायजा लिया। जबकि प्रारंभिक तौर पर प्राधिकरण की तरफ से हो रही जलापूर्ति में किसी तरह की खामी नहीं मिली है, लेकिन फिर भी टीम ने पानी का सैंपल ले लिया है। लैब से इसकी जांच कराकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

प्राधिकरण की टीम ने निवासियों से की बात 

बता दें इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने सोसाइटी के निवासियों को हो रही परेशानी के मुद्दों पर बात की। वही निवासियों ने भी टीम को बताया कि हाल ही में सोसाइटी के अंदर बने टैंक की सफाई कराई गई है। उसके बाद से ही गंदे पानी की सप्लाई हुई, लोगों का कहना है कि जिसे पीने से कई लोग बीमार हुए हैं। दरअसल जलापूर्ति विभाग के महाप्रबंधक जितेंद्र गौतम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों को प्राधिकरण की तरफ से उनके रिजर्वायर तक ही सप्लाई की जाती है। जबकि सोसाइटी के निवासियों के घरों तक जलापूर्ति खुद बिल्डर या फिर एओए (अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन) की तरफ से कराई जाती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow