नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा, अब ट्रायल की तैयारी, शुरू हो जाएगी उड़ान
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत काम पूरा, अब ट्रायल की तैयारी, शुरू हो जाएगी उड़ान
गौतम बुद्ध नगर में बना रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य अब अंतिम चरणों में चल रहा है। तकनीकी उपकरणों से एक महीने के भीतर लेस हो जाएगा। और उडाने के संचालन के लिए सारी तैयार अगले एक माह में पूर्ण कर ली जाएगी, एटीसी बिल्डिंग टर्मिनल बिल्डिंग को अगले माह तक पूरा कर लिया जाएगा। टर्मिनल बिल्डिंग में सीटिंग प्लान किया जा रहा है टर्मिनल बिलगिंग की छत की फिनिशिंग का कार्य पूर्ण होने में कुछ समय बाकी है।
गौतम बुद्ध नगर में बन रही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब जल्दी ही उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा, इस पर ट्रायल रन से पहले सभी तकनीकी उपकरणों को लगाया जा रहा है। एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है जिसकी लंबाई 3900 मीटर है। इस रनवे पर दुनिया के किसी भी सबसे बड़े एयरोप्लेन को उतारा जा सकता है। इस हवाई पट्टी पर सभी तरह के प्लेनों का संचालन हो सकेगा, अगले दो माह में एयरपोर्ट के फर्स्ट फेस का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसमें टर्मिनल बिल्डिंग पर सीटिंग प्लान व छत की फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद एटीसी बिल्डिंग में तकनीकी उपकरणों को भी लगना शुरू कर दिया है कुछ उपकरण जो रसिया से मंगाई गई हैं वे रास्ते में अभी मोमेंट पर हैं। जिनको अगले सप्ताह के भीतर यहां पर पहुंचा दिया जाएगा। और उनको एटीसी बिल्डिंग में लगा दिया जाएगा, प्लेनों की लैंडिंग एवम टेकऑफ के लिए उपकरणों को लगा जा रहा है।अब आचार संहिता खत्म होने के बाद ही यहां से उड़ानों का संचालन का उद्घाटन किया जाएगा।
नयाल के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया कि उड़ानों का संचालन अब किसी भी महीने में शुरू हो जाएगा, यह एक ट्रायल रन होंगे जबकि देश-विदेश के सभी एयरपोर्टों के लिए यहां से सितंबर माह में ही उड़ाने शुरू होगी, यहां पर एयरपोर्ट के अंदर सभी सुविधाओं को अगले माह में 97% तक पूरा किया जा सकेगा
अप्रैल के बाद किसी भी दिन ट्रायल की शुरुआत
डिस्टेंस मेजरिंग उपकरण, इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और डीबीयूआर सिस्टम सेटअप को ऑपरेशनल करने के लिए 25 अप्रैल की डेडलाइन तय कर दी गई है। इन तीनों के तैयार होते ही ट्रायल रन शुरू होने की तैयारी है। हालांकि अभी ट्रायल के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अप्रैल के बाद किसी भी दिन रनवे पर विमान उतार दिया जाएगा। आचार संहिता लगने की वजह से अब ट्रायल शुरू करने के दौरान किसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन तो किया नहीं जाएगा।
रूस से आ रहे हैं रडार
जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट के लिए रडार रूस से आ रहे हैं। जुलाई से रडार लग जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बिना रडार लगे ही ट्रायल शुरू हो सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ट्रायल शुरू कराने की अंतिम तैयारी में अब गई है। मीटिंग में दी गई जानकारी के अनुसार ऑटोमेशन सिस्टम सर्फेस मूवमेंट रडार 30 अगस्त तक नोए़डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने की डेडलाइन तय की गई है। जानकारी के मुताबिक एटीसी टावर का काम पूरा होने के बाद उसमें उपकरण लगाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है। इन उपकरणों के संचालन को लेकर बाकी टेक्नीकल काम पूरे किए जा रहे हैं। एटीसी टावर में ग्लास से भी कवर करने का काम कर दिया गया है।
What's Your Reaction?