नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार पोल से टकराई 3 लोगों की गई जान

 नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों दर्दनाक मौत हो गई है।  घटना के बाद नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने  बयान  जारी किया

Aug 12, 2024 - 12:28
नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार कार पोल से टकराई 3 लोगों की गई जान
कार अनियंत्रित होकर एडवरटाइजिंग पोल से टकराई

 

नोएडा नोएडा एक्सप्रेस-वे आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने के लिए मिलता है। वहीं एक बार फिर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें यह  हादसा नोएडा के सेक्टर 126 के पास हुआ है। वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और उसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने तीनों ही घायलों को मृत घोषित कर दिया है। इस घटना के बारे में नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बयान जारी किया है। 

हादसे में तीन लोगों की हुई मौत   

गौरतलब है कि नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर एडवरटाइजिंग पोल से टकरा गई। वही इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि घटना के बाद घायल कार सवार तीनों यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।जबकि हादसे में इन तीनों ही यात्रियों को गंभीर चोट लगी थी। हालांकि पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचे गई थी। 
हालांकि हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने गंभीर रूप से घायल तीनों ही यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं सड़क हादसे में मरने वाले दो कार सवारों की पहचान हो चुकी है। ये दोनों ही ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सोसाइटी में रहते थे। इस घटना के बारे में नोएडा के डीसीपी के ओर से जानकारी दी गई है। 

डीसीपी ने दी घटना की जानकारी 

बता दें डीसीपी रामबदन सिंह ने घटना के संबंध में बताया, आज सुबह लगभग 7.30 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे पर एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने एक सड़क हादसा हो गया है। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि यह गाड़ी टाटा टियागो है। जो रास्ते के किनारे लगे एक पोल से आकर टकरा गई है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
वही उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल तीनों यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था। हालांकि तीनों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नोएडा एक्सप्रेस-वे पर आए दिन रफ्तार का कहर देखने को मिलता है।वहीं बीते कुछ दिनों में सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow