नोएडा में आंदोलन के मूड में किसान : 3 जुलाई को डीएम ऑफिस का किसान करेंगे घेराव, हाई पावर कमेटी के सदस्य हैं डीएम
नोएडा में किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान सभा और किसान परिषद के पदाधिकारी तीन जुलाई को कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल करेंगे।
नोएडा में किसानों ने बड़ा ऐलान कर दिया है। किसानों के इस ऐलान के बाद प्रशासन की नींद उड़ सकती है। बता दें किसान 3 जुलाई अपनी मांगों को लेकर डीएम मनीष कुमार का घेराव करने वाले हैं। दरअसल नए जमीन अधिग्रहण कानून को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान सभा और किसान परिषद के पदाधिकारी तीन जुलाई को कलेक्ट्रेट पर हल्ला बोल करेंगे। इसको लेकर संगठन के किसान पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पंचायतें कर रहे हैं। रविवार को खोदना गांव में पंचायत की गई। ग्रामीणों ने पंचायत में आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया।
3 जुलाई को किसान कलेक्ट्रेट ऑफिस करेंगे घेराव
वहीं इसको लेकर ऐसा बोला जा रहा है कि 3 जुलाई को हजारो किसान कलेक्ट्रेट ऑफिस सुरजपुर पहुंचकर घेराव करने वाले हैं। वही इसको लेकर किसान नेता सुखबीर खलीफा सहित अन्य लोगों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपनी मांगों को लेकर डीएम का घेराव करने वाले हैं। दरअसल सीएम योगी के द्वारा किसानों की समस्याओं के लिए 2 टीमों का गठन किया गया था। जिसके के सदस्य डीएम मनीष कुमार भी है। इसलिए कलेक्टर ऑफिस का घेराव करने का किसानों के द्वारा निर्णय लिया गया है। जिसमें किसानों की मुख्य मांग यह कि 10 फीसदी प्लाट आबादी का पूर्ण निस्तारण, एवं स्थानीय लोगों को मिले रोजगार।
सीएम ने हाई पावर कमेटी का किया था गठन
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर विचार कर मुख्यमंत्री ने हाई पावर कमेटी का गठन किया था। उनका कहना है कि इस बात को चार महीने से अधिक का वक़्त हो गया हैं। लेकिन अभी तक इस विषय पर उनके किसानों के हक में कुछ नहीं किया गया है। हालांकि रूपेश वर्मा ने आगे बोला कि कमेटी ने अभी तक किसानों के पक्ष में सरकार को अपनी सिफारिशें नहीं सौंपी हैं। 10 फीसदी प्लाट को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के संबंध में ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी 2011 में सभी किसानों को 10 फीसदी आबादी प्लाट देने की सिफारिश कर चुकी है। इसको लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं।
सरकार से प्राधिकरण तक लगा चुके हैं गुहार
गौरतलब है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता खलीफा का कहना है कि तीन जुलाई को सूरजपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर भारतीय किसान परिषद और जय जवान जय किसान और भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में घेराव होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोएडा के किसानों से हमेसा झूठे वादे किए जाते हैं। वहीं सुखबीर खालिफा ने कहा कि इसको लेकर सरकार से प्राधिकरण तक गुहार लगा चुके हैं। लेकिन कोई भी किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है। इसलिए अब डीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा। उन्होंने य़ह भी कहा किसानों की समस्याओं के लिए दो कमेटी का गठन किया गया था। वहीं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा भी हाई पावर कमेटी के सदस्य है। बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुखबीर खलीफा सहित अन्य किसान भी मौजूद रहे। सभी की मौजूदगी में ऐलान किया गया कि 3 जुलाई को हजारों किसान इकट्ठा होंगे।
What's Your Reaction?