ग्रेनो में सम्राट मिहिर भोज की मनाई गई जयंती, भारी पुलिस बल की रहीं तैनाती, गुज्जर समाज के लोगों ने निकाली रैली
सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर दादरी में गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में गुज्जर समाज के लोग पहुंचे। वहीं सभी लोगों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया। हालांकि इस खास अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह काफी शांति पूर्वक तरीके सम्पन्न हुआ।
सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर दादरी में गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में गुज्जर समाज के लोग पहुंचे। वहीं सभी लोगों ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह मनाया। हालांकि इस खास अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह समारोह काफी शांति पूर्वक तरीके सम्पन्न हुआ। हालांकि, सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान एक महारैली का भी आयोजन किया गया। जिससे काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
कई समाजों के बीच हुआ था मतभेद
दरअसल कुछ समय पहले सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण के दौरान दादरी में काफी विवाद उत्पन्न हो गया था। जिसमें काफी ज्यादा तनाव उत्पन्न हो गया था। वहीं इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया था कि उसका असर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में देखा गया। दरअसल, विवाद की जड़ दादरी स्थित सम्राट मिहिरभोज कॉलेज में उनकी प्रतिमा की स्थापना को लेकर थी, जिसे लेकर कई समाजों के बीच मतभेद हुए थे। यह विवाद विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ था। वहीं इस विवाद का असर विधानसभा चुनाव पर भी हुआ था। वहीं उसी विवाद को देखते हुए प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई। ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।
प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
गौरतलब है कि इस बार जयंती के मौके पर किसी प्रकार का कोई विवाद न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती और सख्त निगरानी के बीच माल्यार्पण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जबकि गुज्जर समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से सम्राट मिहिर भोज को श्रद्धांजलि अर्पित की और बाद में आयोजन स्थल से वापस लौट गए।
सपा नेता बोले महारैली का करेंगे आयोजन
इस मौके पर सपा नेता मोहित नागर ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दादरी के युवा महारैली का आयोजन करेंगे। हालांकि उन्होंने इस दौरान बोला कि जिसमें कार और ट्रैक्टर से ग्रेटर नोएडा से रैली निकालते हुए दादरी मिहिर भोज पीजी कॉलेज में स्थित मूर्ति पर जाएंगे। वहां पुष्प अर्पित कर अपने महापुरुष को याद करेंगे।
What's Your Reaction?