बजरंग पुनिया और विनेश फोगट कुस्ती के अखाड़े के बाद अब राजनीति के मैदान में करेंगे दंगल, कांग्रेस में हुए शामिल 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वही कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों पहलवानों ने हर सवाल का जवाब दिया।

Sep 6, 2024 - 18:07
बजरंग पुनिया और विनेश फोगट कुस्ती के अखाड़े के बाद अब राजनीति के मैदान में करेंगे दंगल, कांग्रेस में हुए शामिल 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वही कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों पहलवानों ने हर सवाल का जवाब दिया। इसी दौरान महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बीजेपी के भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। वही विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने की वजह भी बताई है। 

बृजभूषण सिंह के साथ बीजेपी है 

बता दें जब पहलवान विनेश फोगाट से सवाल किया गया कि क्या ओलंपिक में आपके साथ साजिश हुई? इस सवाल पर विनेश फोगाट भावुक नजर आईं और उन्होंने बोला कि फुरसत में बताऊंगी। हालांकि जब उनसे पूछा कि क्या आंदोलन बीच में छोड़ना सही था? इस सवाल पर विनेश फोगाट ने बोला कि लड़ाई छोड़ी नहीं है। लेकिन इस दौरान उन्होंने बताया कि बृजभूषण सिंह के साथ बीजेपी है, हमारा साथ कांग्रेस ने दिया। 

हमारी लड़ाई आज भी जारी है 

गौरतलब है कि कांग्रेस में शामिल होते ही पहलवान विनेश फोगाट ने कहा बुरे समय पर पता चलता है कि अपना कौन है, उन्होंने बोला कि बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ थी। उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के सम्मान के लिए सड़क से लेकर संसद तक लड़ती है। रेसलिंग में मैंने कोशिश की मैं बच्चों को प्रेरित करूं। मैंने ओलंपिक्स में खेला और फाइनल में गई, लेकिन परमात्मा को कुछ और मंजूर था। हालांकि कई बार कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होती, आज मुझे देश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। जो हमने सामना किया एक खिलाड़ी के रूप में, उन्हें ऐसा सामना न करना पड़े। हमारी लड़ाई आज भी जारी है। कोर्ट में हमारा केस चल रहा है। हम जी जान से मेहनत करेंगे, आपकी बहन आपके साथ है और कोई खड़ा रहे या न रहे, मैं आपके साथ जरूर खड़ी रहूंगी। 

मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे

बता दें इसके साथ ही बजरंग पूनिया ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि हमारा मकसद राजनीति था। हमने बीजेपी को भी आंदोलन में बुलाया था लेकिन आई कांग्रेस। हम मेहनत करेंगे और कांग्रेस को मजबूत करेंगे। ओलंपिक से विनेश बाहर हुई तो देश दुखी था लेकिन कुछ आइटी सेल जश्न मना रहे थे। वही राजनीतिक विश्लेषकों का विनेश और बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहना है कि आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में इनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पार्टी को लाभ मिल सकता है। 

विनेश फोगाट रेलवे से दिया इस्तीफा

महिला पहलवान विनेश फोगाट रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है। विनेश ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow