बांग्लादेश में हिंदूओं के मंदिरों पर हो रहे हमले पर सीएम योगी ने दिया बयान, साथ ही इतिहास से सीख लेने की कहीं बात
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है। वहीं बांग्लादेश में अभी भी हिंसा फैली हुई है। कई जगहों पर हिंदूओं के मंदिरों पर भी हमला किया गया है। देश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो गया है। वहीं बांग्लादेश में अभी भी हिंसा फैली हुई है। यहां तक कि अब कई जगहों पर हिंदूओं के मंदिरों पर भी हमला किया गया है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर बीते दो दिनों से कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। वही अब इन वायरल वीडियो के सामने आने के बाद देश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। यहां तक कि राजनीतिक पार्टी एक दूसरे के उपर जमकर बयानबाजी कर रहीं हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।
सीएम बोले हमें इतिहास से सीख लेना होगा
बता दें इस सीएम योगी ने अयोध्या दौरे पर अपने एक बयान में बांग्लादेश का नाम लिए बिना कहा, 'हिंदुओ को खोज कर मारा जा रहा है। वही उन्होंने आगे बोला कि हमें इतिहास से सीख लेना होगा। एक होकर संकल्प के साथ काम करना होगा। इतना ही नहीं ब्लकि सीएम ने अयोध्या के लोगों को बोला कि आज अयोध्यावाशी को पूरे देश सम्मान मिल रहा है। वहीं इस दौरान सीएम ने आगे कहा कि सम्मान मिले इसके लिए सम्मान सुरक्षित करना होगा। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर से एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। हालांकि सीएम ने ने यह बयान मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिना नाम लिए कहा गया है।
हिन्दूओं को किया जा रहा है टार्गेट
दरअसल, बांग्लादेश में बीते दो दिनों में मंदिरों और हिंदुओं के घरों को जलाने के साथ ही तोड़-फोड़ करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे शेयर कर तमाम तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। हालांकि इन घटनाक्रम के बीच सीएम योगी ने पहली बार इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। वही विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा नही करने की सख्त हिदायत दी है। यहां तक कि भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
बता दें विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बोला कि वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा नहीं करने की सख्त सलाह दी जाती है। अभी बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, वही विदेश मंत्रालय की ओर से आगे बोला गया कि अपनी गतिविधियों को सीमित रखने साथ ही ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी। ताकि बांग्लादेश में मौजूद भारतीय को कोई परेशानी न हो इसके लिए विदेश मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क है।
What's Your Reaction?