शराब पीने वाले हो जाए सावधान: नोएडा में दो दिनों तक बंद रहेगी मदिरा की दुकान, लोकसभा के चुनाव को देखते हुए जारी किया निर्देश
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रशासनिक स्तर पर पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले की तमाम शराब की दुकान मॉडल शॉप बंद रहेगी।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को प्रशासनिक स्तर पर पूरा कराया जा रहा है। इसके लिए कई प्रकार की पाबंदियां लगाई गई हैं। गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले की तमाम शराब की दुकान मॉडल शॉप बंद रहेगी। अगर कोई शराब की दुकान खुली हुई दिखाई देती है तो उसे पर कार्रवाई होगी। वहीं दो दिनों तक जिले में जाम नहीं छलका पाएंगे शराब के शौकिन। बताते चलें कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करने के लिए जिले में 24 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक मॉडल शॉप और देसी शराब की दुकान बंद रहेंगी। पूरे जिले में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी।
बता दें गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव की मतगणना फेस टू नोएडा मंडी में 4 जून को होगी। उस दौरान भी पूरे दिन शराब की दुकान बंद रहेगी। हालांकि चुनाव हार जीत के बाद अक्सर देखा जाता है कि समर्थक आपस में भिड़ जाते हैं। इसलिए किसी भी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए शराब की दुकानों को बंद रखा जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव और मतगणना को लेकर प्रशासनिक स्तर पर निर्णय लिया गया है।
तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग बूथ समेत अन्य तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग से मिली गाइडलाइंस के मुताबिक शराब की बिक्री पर भी 48 घंटे पहले से रोक लगाने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। वहीं गाइडलाइंस के अनुसार 24 अप्रैल की शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक समस्त मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा। हालांकि इस मामलें में नोएडा डीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं डीएम ने कहा कि वोटिंग के अलावा 4 जून को काउंटिंग के दिन भी शराब बिक्री पर रोक रहेगी। दरअसल नोएडा फूल मंडी फेज-2 मतगणना केंद्र का निर्माण किया गया है। असल में गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए मादक पदार्थों की बिक्री और परिवहन बंद रहेगी।
चुनाव से 48 घंटे पूर्व से शराब की बिक्री पर रहेगी रोक
गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण के लोकसभा चुनाव में जिले में 26 अप्रैल को मतदान होना है। उन्होंने जिले में स्थित समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप्स और भांग की फुटकर बिक्री की दुकानें तथा मदिरा के थोक अनुज्ञापनों, सैन्य कैंटीन, होटल, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब और अन्य संस्थानों के आबकारी अनुज्ञापनों से कहा है कि मतदान के दिन 26 अप्रैल को मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पहले बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
What's Your Reaction?