सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने के बाद पीएम बोले दुनिया की हर डिवाइस में भारत की चिप लगी होगी
ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने बहुत बड़ी घोषणा की है। दरअसल दुनिया भर के सेमीकंडक्टर उद्योग के उद्योगपतियों के ग्रेटर नोएडा में जुटे इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने यह बड़ी घोषणा की है। वही इस दौरान पीएम ने जोर देकर कहा है कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में आने वाला समय भारत का समय है।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपोमार्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने बहुत बड़ी घोषणा की है। दरअसल दुनिया भर के सेमीकंडक्टर उद्योग के उद्योगपतियों के ग्रेटर नोएडा में जुटे इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने यह बड़ी घोषणा की है। वही इस दौरान पीएम ने जोर देकर कहा है कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में आने वाला समय भारत का समय है। हालांकि ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी बोले कि आने वाले समय में दुनिया भर की प्रत्येक डिवाइस में भारत की चिप लगी होगी।
भारत में बनी चिप दुनिया की हर डिवाइस में लगी होगी
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने के बाद एक भव्य समारोह में पीएम ने बड़ी बात बोली है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले कि पूरी दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए भारत से उत्तम स्थान पूरी दुनिया में कहीं भी नहीं है। वहीं पीएम ने आगे कहा कि भारत का सपना है कि आने वाले समय में भारत में बनी हुई चिप दुनिया की हर डिवाइस में लगी हुई होगी।
26 देशों के 836 प्रतिनिधि ले रहे भाग
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आगे कहा कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए भारत में बेहतरीन मार्केट दुनिया में दूसरी जगह कहीं भी नहीं है। जबकि पीएम का कहना है कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश समेत देश के ज्यादातर प्रदेशों के योगदान की जमकर सराहना की गई है । बता दें 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ सेमीकॉन इंडिया-2024, तीन दिन तक चलने वाला वही सेमीकॉन 13 सितंबर तक चलेगा। हालांकि सेमीकॉन इंडिया के ग्रेटर नोएडा में आयोजित मेले में 26 देशों के 836 प्रतिनिधि भाग ले रहे है। जो ग्रेटर नोएडा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के बड़ी बात है।
सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार
हालांकि इससे पहले मंगलवार को यानी 10 सितंबर को पीएम मोदी दुनिया भर के सेमीकंडक्टर के दिग्गज उद्योगपतियों से मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि लोकतंत्र और प्रौद्योगिकी मिलकर मानवता का कल्याण सुनिश्चित कर सकते हैं। पीएम का कहना है था कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है। जबकि पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है। वह दिन दूर नहीं जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा।
पीएम मोदी के असाधारण नेतृत्व की कोई तौर नहीं
दरअसल इस बैठक के बाद तमाम सीईओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि दूरदर्शी नेतृत्व और सेमीकंडक्टर तकनीक के बारे में उनकी समझ की जमकर तारीफ की। वही उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी ओर से उठाए गए कदम असाधारण हैं। उनका नेतृत्व सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को पावरहाउस बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। एसईएमआई के सीईओ अजीत मनोचा ने इस दौरान पीएम की तारीफ़ करते हुए बोले कि पीएम मोदी के असाधारण नेतृत्व की कोई तौर नहीं है। इसने न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को प्रेरित किया है।
तमाम सीईओ ने पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे
वही एनएक्सपी के सीईओ कर्ट सिवर्स बोले कि उनकी अब तक पीएम मोदी जैसे सेमीकंडक्टर उद्योग में गहन विशेषज्ञता रखने वाले किसी राजनीतिक नेता से मुलाकात नहीं हुई। ब्लकि जैकब्स के सीईओ बॉब प्रागाडा पीएम प्रशंसा करते हुए बोले कि पीएम मोदी भारत को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाने के लिए जो कर रहे हैं, वह न केवल भारत के लिए, बल्कि विश्व के लिए भी बेहद जरूरी है। वहीं आईएमईसी के सीईओ ल्यूक वान डेन होव ने कहा कि वे पीएम के नेतृत्व से बहुत प्रभावित हैं। उनका नेतृत्व सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को पावरहाउस बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। वहीं जिस तरह से तमाम सीईओ ने पीएम की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं ये भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है।
What's Your Reaction?