मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पदभार संभाल कर अटकलों पर लगाया विराम 

अपर्णा यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अपर्णा यादव को लेकर बीते एक सप्ताह से सस्पेंस बना हुआ था। आखिरकार अब अपर्णा को लेकर बुधवार यानी कि 11 सितंबर को सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के करके पार्टी से नाराजगी को लेकर जो सवाल उठ तमाम सवालों के जवाब देकर अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है।

Sep 11, 2024 - 15:24
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पदभार संभाल कर अटकलों पर लगाया विराम 

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। अपर्णा यादव को लेकर बीते एक सप्ताह से सस्पेंस बना हुआ था। आखिरकार अब अपर्णा को लेकर बुधवार यानी कि 11 सितंबर को सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल अपर्णा यादव ने राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के करके पार्टी से नाराजगी को लेकर जो सवाल उठ तमाम सवालों के जवाब देकर अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है। इसके साथ ही अपर्णा ने महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है, इससे पहले अपर्णा के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो इस पद से खुश नहीं हैं। यहां तक अपर्णा बारे में अफवाहों का बाजार गर्म था, उनके लेकर अफवाह भी सामने आई कि वो घर वापसी कर सकती हैं,  हालांकि बीते दिनों CM योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने ये पद स्वीकार कर लिया है। और उनको लेकर जो अफवाहों का बाजार गर्म था उसपर भी विराम लग गया है। 

अटकलों पर लगा ब्रेक

 बता दें कि अपर्णा यादव जब महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल रही थीं उस वक्त उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद थीं। दरअसल, बीते बुधवार को यूपी महिला आयोग के सदस्यों की लिस्ट जारी की गई थी। वही सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में बबिता चौहान को बतौर अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया था। जबकि अपर्णा यादव को इसमें उपाध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद से अपर्णा यादव के नाराज होने की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब सभी अटकलों पर ब्रेक लग गया है। 

अखिलेश यादव ने दिया अपर्णा को बधाई

गौरतलब है कि इसको लेकर कुछ रिपोर्ट के अनुसार अपर्णा यादव से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बात की और तब मामला सुलझना शुरू हो गया। बोला तो यह भी जा रहा है कि इसके बाद अपर्णा यादव की बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी। हालांकि अमित शाह से बात होने के बाद यह तस्वीर साफ हो गई और बीजेपी नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जाकर मुलाकात की और फिर बुधवार को अपना पद संभाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे परिवार का आशीर्वाद मिला है। जबकि अपर्णा को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी उन्हें बधाई दी हैं। वहीं अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्‍नी हैं। 

आज राधा अष्टमी है इसलिए पद संभाला

दरअसल अपर्णा यादव ने महिला आयोग का पदभार संभालते हुए उन्होंने कहा कि पद को लेकर उनकी कोई नाराजगी नहीं थी। उनका कहना है कि आज राधा अष्टमी है इसलिए पद संभाला है। हालांकि इस दौरान उन्होंने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोप पर कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है। वह राह चलते किसी का एनकाउंटर नहीं करती है। मंगेश यादव एनकाउंटर जांच का विषय है।  जबकि अपर्णा ने कहा कि उपाध्यक्ष बनने पर अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल सहित परिवार के सभी लोगों का आशीर्वाद मिला है। 

अपर्णा बोलीं पहले मैं एकलव्य थी 

हालांकि उन्होंने आगे कहा कि पहले मैं एकलव्य थी मेरे पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी। आज अर्जुन की तरह मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर बोला कि निर्भया कांड से लेकर बंगाल तक की घटना में मैं महिलाओं के मामले में हमेशा सक्रिय रही हूं। नवाब सिंह यादव सहित सपा नेताओं पर महिलाओं के प्रति अपराध पर कहा कि अब एक्शन का समय आ गया है। जल्द ही आयोग की अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow