बीजेपी की 12 वीं लिस्ट में यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इस सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बता दें कि बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

Apr 16, 2024 - 15:47
बीजेपी की 12 वीं लिस्ट में यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, इस सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बता दें कि बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। हालांकि प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की सीट कैसरगंज पर पार्टी ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
गौरतलब है कि पार्टी ने जो लिस्ट जारी किया है। उसके अनुसार महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (पूर्व आईएएस) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा। जो बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। 

यूपी में इनका कटा टिकट

बता दें कि यूपी के जिन दो सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार उतारे हैं, वहां पिछले लोकसभा चुनाव में उसकी जीत हुई थी। हालांकि देवरिया में पार्टी ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। उनकी जगह शशांक मणि त्रिपाठी को चुनावी मैदान में उतारा है। बताते चलें कि शशांक के पिता प्रकाश मणि त्रिपाठी सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा फिरोजाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद चंद्र सेन जादौन का टिकट भी काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने क्षत्रीय चेहरे ठाकुर विश्वदीप सिंह पर दांव लगाया है। युपी की जिन 75 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, उनमें से सिर्फ रायबरेली और कैसरगंज सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवार के ऐलान के बाद भाजपा अपने पत्ते खोलेगी। वहीं, कैसरगंज में मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि बृजभूषण चुनाव प्रचार शुरू कर चुके हैं। जिस तरह से इस बार बृजभूषण विवादों में घिरे थे उसको देखते हुए पार्टी सस्पेंस में है कि उन्हें टिकट दिया जाए या नहीं। 

बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार तय 

बता दें कि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इस बार डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास को टिकट दिया है। हालांकि पार्टी इससे पहले बाकी 41 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है।
गौरतलब है कि लिस्ट में पंजाब की तीन लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें बठिंडा सीट से पार्टी ने पूर्व आईएएस परमाल कौर सिद्धू को अपना उम्मीदवार बनाया है। सिद्धू ने हाल ही में आप से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा था। उनके इस्तीफे को लेकर विवाद भी हुआ था, जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। ऐसे में वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो सकते। परमाल कौर सिद्धू अकाली नेता सिकंदर सिंह मल्लुका की बहू हैं। वहीं बठिंडा में उनका मुकाबला अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल से हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2019 में हरसिमरत यहां से जीतीं थीं। आम आदमी पार्टी ने   बठिंडा सीट से गुरमीत सिंह खुड्डियां को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की ओर से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू मैदान में हैं। 

पंजाब और महाराष्ट्र से इन चेहरों पर पार्टी ने खेला दांव

इसके साथ ही होशियारपुर सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद सोम प्रकाश का टिकट काटकर उनकी पत्नी अनीता सोम प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है। सोम प्रकाश फिलहाल मोदी सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री हैं। इसी तरह खडूर साहिब सीट से पार्टी ने मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड को उम्मीदवार बनाया है। मन्ना 2022 के विधानसभा चुनाव में अमृतसर जिले की बाबा बालक सुरक्षित सीट से लड़े थे। हालांकि उन्हें कांग्रेस के दलबीर सिंह टोंग से हार का सामना करना पड़ा था। बताते चलें कि मन्ना पहले अकाली दल में भी रह चुके हैं। 
हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोंसले पर दांव लगाया है। भोंसले शिवाजी के वंशज हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भोंसले सतारा सीट से एनसीपी के टिकट पर जीते थे। वहीं बाद में उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। तब उन्हें एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल ने हरा दिया था। इस बार इस सीट से महायुति की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। शरद पवार ने यहां से शशिकांत शिंदे को चुनावी मैदान में उतारा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow