गजरौला के व्यापारी नेता के पहलवान बेटे की गाजियाबाद में हत्या की कोशिश, अधमरा कर छोड़ भागे हमलावर

गजरौला के व्यापारी नेता के पहलवान बेटे की गाजियाबाद में हत्या की कोशिश, अधमरा कर छोड़ भागे हमलावर

Mar 13, 2024 - 21:06
Mar 22, 2024 - 13:42
गजरौला के व्यापारी नेता के पहलवान बेटे की गाजियाबाद में हत्या की कोशिश, अधमरा कर छोड़ भागे हमलावर

खबर अमरोहा से है अमरोहा के गजरौला में हसनपुर मार्ग किनारे रहने वाले राजू यादव व्यापारी सुरक्षा फोरम के नगर अध्यक्ष हैं। उनका 18 वर्षीय बेटा निशांत यादव गाजियाबाद के वेब सिटी जानलेवा किया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है 

बता दें कि यह पूरा मामला नोयडा व गजरौला से जुड़ा है गजरौला के रहने राजू यादव का बेटा नोयडा के  
थाना क्षेत्र के बमहैटा गांव के कुश्ती के अखाड़े में डेढ़ साल से दांव पेंच सीखता है। वह अखाड़े में ही बने कमरे में रहता है। राजू यादव का कहना है कि नौ मार्च को वेब सिटी थाना क्षेत्र के गांव सादुल्लेपुर में कुश्ती प्रतियोगिता थी। जिसमें निशांत यादव की साथ में पहलवानी के गुर सीखने वाले युवक से कहासुनी हो गई। इसके बाद कोच ने मामला रफा दफा करा दिया।समझौते के रूप में उनके हाथ मिल गए। दस मार्च की रात उनका बेटा अपने कमरे में मच्छरदानी लगाकर चादर ओढ़ कर सो रहा था। तड़के तीन बजे नोएडा के विसरख थाना क्षेत्र के गांव इटेड़ा निवासी व सरफाबाद निवासी और एक उनका साथी आए। तीनों ने निशांत को सोते हुए दबा लिया। उनमें एक आरोपी निशांत के मुंह पर तकिया रख कर बैठ गया।
जान से मारने की नीयत से मुंह, हाथ-पैर पकड़ कर गला दबाया। जिससे उनके बेटे का दम घुटने लगा। उसके सीने, पेट में लात, घूंसे मारे। कमरे में सो रहे एक किशोर पहलवान ने घटना की वीडियो बनाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी वायरल हो रहा जानकारी के मुताबिक राजे यादव अपने साथ व्यापारियों और गणमान्य लोगों को साथ लेकर वेब सिटी थाने पहुंचे। पुलिस को तहरीर दी। उनका आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बजाय समझौते का दबाव बना रही है। वहीं गजरौला के बड़े इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी के बेटे की भी नोएडा में ही हत्या कर दी गई थी जिसकी वजह से

राजू यादव बेहद डरे हुए हैं। वह गाजियाबाद में पहलवानी सीख रहे बेटे को घर ले आए। वह यश मित्तल के साथ हुई घटना को याद कर कहते हैं कि हमलावर उनके बेटे की यश मित्तल की तरह जान ले लेते। किसी के आशीर्वाद से उनका बेटा बच गया। घटना के बाद से उनका बेटा भी डरा हुआ है। वह भी सदमे में हैं। उनका आराेप है कि जाते समय तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए थे। आरोपियों में एक आरोपी अखाड़ा संचालक के परिवार का है। इसलिए समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।

यश की तरह ले लेते उनके बेटे की जान

बेटे के साथ हुई वारदात से राजू यादव बेहद डरे हुए हैं। वह गाजियाबाद में पहलवानी सीख रहे बेटे को घर ले आए। वह यश मित्तल के साथ हुई घटना को याद कर कहते हैं कि हमलावर उनके बेटे की यश मित्तल की तरह जान ले लेते। किसी के आशीर्वाद से उनका बेटा बच गया। घटना के बाद से उनका बेटा भी डरा हुआ है। वह भी सदमे में हैं। उनका आराेप है कि जाते समय तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर गए थे। आरोपियों में एक आरोपी अखाड़ा संचालक के परिवार का है। इसलिए समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow