स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामलें में दिल्ली में बढ़ा बवाल, सीएम हॉउस के पास बीजेपी महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन
स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामलें को लेकर ,सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम बदसलूकी की ख़बर सामने आई थी। वहीं इस मुद्दे पर आप नेता संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की ओर सफाई दिया था। और सीएम हॉउस पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात स्वीकार की थी। जिसके बाद दिल्ली की राजनीति काफी ज्यादा तेज हो गई है। यहां तक कि दिल्ली में विरोधी पार्टी पर आप पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। गौरतलब है कि सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला अब काफी गहराता जा रहा है।
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदर्शन पर उतर आई है। दरअसल सीएम केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली बीजेपी प्रदेश कमेटी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। चंदगी राम अखाड़ा के पास सीएम आवास जाने वाली रोड पर महिला कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन किया हैं। हालांकि ये प्रदर्शन बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा किया गया है। जिसमें महिलाओं ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व पति ने संजय सिंह पर साधा निशाना
बता दें अब इस मुद्दे पर स्वाति मालीवाल के पूर्व पति और AAP के पूर्व नेता नवीन जयहिंद का बयान सामने आया है। जिसमें स्वाति के पूर्व पति आप पर जमकर बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि संजय सिंह खुद किस तरह से राज्यसभा गए हैं, ये बात वो भी जानते हैं और मैं भी। वे केवल अरविंद केजरीवाल के 'तोते' हैं जो उनके इशारे पर काम करते हैं। वहीं संजय सिंह पर आरोप लगाते हुए बोला कि संजय सिंह को इस घटना के बारे में पहले ही पता था कि ऐसा होगा। वे एक्टिंग कर रहे हैं। ये भाजपा-कांग्रेस या AAP का मामला नहीं है। इस दौरान स्वाति के पूर्व पति ने संजय सिंह को बोला कि आप स्वाति मालीवाल को छोटी बहन कहते थे। वहीं आगे उन्होंने कहा कि जब ये घटना हुई तो वहां पर जितने भी व्यक्ति मौजूद थे सभी के खिलाफ FIR होनी चाहिए।
दिल्ली पुलिस ने स्वाति संपर्क करने की कोशिश
दरअसल दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से संपर्क करने की कोशिश की है। लेकिन स्वाति मालीवाल ना तो अपने आवास पर मौजूद थीं और ना ही चितरंजन पार्क इलाके में अपनी रिश्तेदार के घर पर मौजूद थीं। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने सोमवार सुबह सीएम आवास पर बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद से सब इस मामलें में स्वाति की ओर से सफाई का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक स्वाति की ओर से इस मामलें में कोई बयान नहीं आया है। वहीं अब इस मामलें बीजेपी आप पर जमकर आरोप लगा रहीं हैं।
What's Your Reaction?