दो लड़को में हुआ प्यार,एक ने लड़की बनने के लिए खर्च किये 70 लाख, मिला धोखा तो जला दी बॉयफ्रेंड की कार

दो लड़को में हुआ प्यार,एक ने लड़की बनने के लिए खर्च किये 70 लाख, मिला धोखा तो जला दी बॉयफ्रेंड की कार

Mar 10, 2024 - 20:42
दो लड़को में हुआ प्यार,एक ने लड़की बनने के लिए खर्च किये 70 लाख, मिला धोखा तो जला दी बॉयफ्रेंड की कार

प्यार में लिया रिस्क .प्यार पाने के लिए युवक ने की सारी हदें पार ,इंस्टाग्राम वाले प्यार के लिए युवक ने बदला ज़ेन्डर, फेस और ब्रेस्ट की करवाई सर्जरी। करोड़ खर्च कर चेंज कराया जेंडर बन बैठा युवती ..

कहते है की प्यार अंधा होता है ऐसा ही एक अजीबो गरीब प्यार का मामला कानपुर में सामने आया जो वाकई पूरे दिन चर्चा में रहा ..इंदौर के फैशन डिजाइनर युवक को कानपुर के एक युवक से इस कदर प्यार हो गया की उसने लड़की बनने के लिए करोड़ों खर्च कर अपना जेंडर तक चेंज करालिया और सर्जरी भी करा ली की वह अब पूर्णता युवती दिखने लगे लेकिन 1 साल चले इस प्रेम में ब्रेक आ गया दूसरे प्रेमी युवक ने शादी करने से कर दिया इंकार तो पीड़ित ने इंदौर से अपने एक अपराधी दोस्त के साथ कानपुर आकर उसे तबाह करने की जुगत में उसके घर पहुंची और उसके घर के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल से जलाकर राख कर डाला यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और अब पुलिस की हिरासत में है

इंदौर से कानपूर आया था ट्रांसजेंडर 

इंस्टाग्राम  के जरिए दो युवकों की दोस्ती में इस कदर प्यार परवान चढ़ गया  की कानपुर का वैभव  और दूसरा  इंदौर का दीप  जोकि एक फैशन डिजाइनर है  दोनो में प्यार हुआ और फिर ऐसी  रोचक घटना सामने आई जिसमें एक लडके ने अपने लडके दोस्त द्वारा शादी से मनाकर देने में आक्रोशित हो उठा और वह भी इतना की इंदौर से सीधा कानपुर पहुंचा और अपने पुरूष मित्र की कार में आग लगा दी। इस घटना को अंजाम देकर वह भाग निकला लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
घटना किसी फिल्मी कहानी सी लगती है लेकिन सत्य है। हुआ कुछ यूं कि श्याम नगर निवासी अनूप कुमार शुक्ला के पुत्र वैभव शुक्ला की मित्रता इंदौर पीएफ काॅलोनी, जंजीबाग थाना साउथ तुकोगंज इंदौर, एमपी निवासी दीप तनवानिया से थी। दोनो का ही रिश्ता दोस्ती से ऊपर उठ चुका था और वैभव ने दीप से शादी का वादा इस शर्त पर कर लिया की उसे अपना लिंग परिवर्तन कराना होगा। दीप भी राजी हो गया। बताया जाता है कि दीप ने लगभग 50 से 60 लाख रूपये खर्च कर अपना जेंडर चेंज कराया था और लडकियों जैसा दिखने के लिए उसने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी तथा फेस सर्जरी भी कराई थी।
जेंडर बदलने, ब्रेस्ट सर्जरी तथा फेस सर्जरी कराने के दीपचंद्र ने लगभग एक करोड रूपये खर्च कर दिया था और अ बवह लडकियों जैसा दिखने लगा था। उसने सोचा था कि वैभव अब उससे शादी कर लेगा, पर ऐसा हुआ नही। वैभव शादी से मुकर गया और कहा कि शादी तो हो जायेगी, लेकिन तुमसे बच्चे नही हो सकते है और वैभव ने शादी से मना कर दिया। मायूस और आक्रोशित दीप हबीबगंज भोपाल निवासी अपने दोस्त रोहन के साथ कानपुर पहुंचा और दोनो ने एक किराए की स्कूटी ली, रविार की रात वह वैभव शुक्ला के घर पहुंचा और उसकी कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

बस शादी के लिए अपने खास दोस्त से मिले इस धोखे के बाद दीप का गुस्सा इतना ही निकला की वह वैभव के घर पहुंचा और उसकी कार में आग लगा दी। इसके बाद वह मौके से भाग निकला। वहीं वैभव के पिता अनूप शुक्ला ने बताया कि उनकी कार पार्किंग में खडी थी और जल रही थी। उन्होने अग्निशमन यंत्र से किसी प्रकार कार में लगी आग को बुझाया और जब घर का सीसी टीवी फुटेज चेक किया तो पाया कि दो युवको ने उनकी कार में आग लगाई है। इसी सूचना उन्होने चकेरी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की खोज शुरू की और आरोपियों को कानपुर से 40 किलोमीटर दूर अरेस्ट कर लिया। पूछतांछ के बाद दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया। दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow