प्रज्वल रेवन्ना कि बढ़ी मुश्किलें : दुष्कर्म का मामला किया गया दर्ज, प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और जनता दल के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बता दें वीडियो स्कैंडल मामले में आरोपी रेवन्ना के खिलाफ अब दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है।
पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के पोते और जनता दल के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले काफी दिनों से प्रज्वल को लेकर एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बता दें वीडियो स्कैंडल मामले में आरोपी रेवन्ना के खिलाफ अब दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ यह दूसरा मामला है। वहीं रेप के मामले के अलावा अन्य कई गंभीर धाराओं के अंतर्गत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ नया केस दर्ज
बता दें कर्नाटक पुलिस की एसआईटी की टीम ने प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। दरअसल एसआईटी ने आईपीसी की धारा 376 के तहत रेवन्ना के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया है। वहीं इसके अलावा धारा 354 ए (1) (ii), 376 (2) (एन), 506, 354 (बी), 354 (सी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न का आरोप है। हालांकि प्रज्वल रेवन्ना के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है।
प्रज्वल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी
गौरतलब है कि कथित कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सरकार अब एक्शन मोड आ गई है। दरअसल प्रज्ज्वल ने विशेष जांच दल यानी एसआईटी के सामने पेश होने के लिए 7 दिन का समय मांगा है। इस पर कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा समय देने का प्रावधान नहीं है। प्रज्वल रेवन्ना के विदेश चले जाने के कारण लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। हमने लुकआउट नोटिस के बारे में सभी बंदरगाहों और एयरपोर्ट को जानकारी दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि एक और महिला की शिकायत सामने आई है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है।
मंत्री रामप्पा ने भगवान कृष्ण से की रेवन्ना की तुलना
बता दें कर्नाटक के अब मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना भगवान कृष्ण से करके विवाद खड़ा कर दिया है। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में रामप्पा तिम्मापुर ने कहा कि जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा, यह एक पेन ड्राइव मुद्दा है। देश में इससे बुरा कुछ नहीं हुआ है। यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है। भगवान कृष्ण कई महिलाओं के साथ भक्तिपूर्वक रहते थे। मुझे लगता है कि वह ऐसा करना चाहते हैं। इस भाषण के वायरल होने के बाद कर्नाटक की राजनीति में हड़कंप मच गया। अब रामप्पा तिम्मापुर से इस्तीफे की मांग की गई है।
What's Your Reaction?