नोएडा पुलिस को मिली सफलता : बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी का ड्राइवर, समेत दोस्त गिरफ्तार

नोएडा के कंचनजंगा मार्केट के पास पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मामलें में नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने ऑडी कार के ड्राइवर लव कुमार उर्फ मामू और उसके दोस्त प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

May 29, 2024 - 14:10
नोएडा पुलिस को मिली सफलता : बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी का ड्राइवर, समेत  दोस्त गिरफ्तार

नोएडा के कंचनजंगा मार्केट के पास पैदल जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मामलें में नोएडा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने ऑडी कार के ड्राइवर लव कुमार उर्फ मामू और उसके दोस्त प्रिंस कुमार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल चालक लव कुमार ऑडी के मालिक प्रमोद कुमार का साला है। वहीं प्रमोद कुमार गुरुग्राम का रहने वाला है। इस मामलें में नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी शुक्रवार आधी रात ऑडी लेकर नोएडा घूमने आए थे और वह रास्ता भूल गया था। इसके बाद शनिवार को तेज रफ्तार से दिल्ली की ओर जाने के दौरान बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी।

पुलिस की सात टीमोंं ने ढूंढी ऑडी कार  

गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि लव कुमार प्रिंस के साथ शुक्रवार आधी रात को कॉफी पीने और नोएडा घूमने के बहाने से नोएडा आया था। देर रात तक घूमने के बाद दोनों तड़के सुबह दिल्ली जाने का रास्ता भूल गए। इसके बाद दोनों ने गूगल मैप लगाया लेकिन इसके बावजूद भी ये रास्ता भटक गए। हालांकि इस दौरान तेज रफ्तार ऑडी ने बुजुर्ग को उड़ा दिया। इससे पहले नोएडा पुलिस ने दिल्ली के किदवई नगर की पार्किंग में खड़ी ऑडी कार बरामद कर ली। कार का शीशा टूटा हुआ था। नोएडा जोन के एडीसीपी मनीष मिश्र का कहना है कि पुलिस की सात टीमोंं में शामिल 40 से अधिक पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी कार को ढूंढ लिया। बता दें वृद्ध को उड़ाने के बाद जब दोनों ऑडी से दिल्ली पहुंचे। उसके बाद लव ने कार के मालिक प्रमोद को बताया कि नोएडा में दोनों रास्ता भूल गए थे। हालांकि तब इन्होंने प्रमोद से झूठ बोला था, उन्होंने बताया कि कुत्ते में कार से टक्कर लग गई। वहीं जब मीडिया में बुजुर्ग को टक्कर मारने की घटना सामने आई, तब ऑडी के मालिक को इसकी जानकारी हुई। तब तक लव ऑडी को लेकर चला गया और किदवई नगर, दिल्ली के पार्किंग में खड़ी कर दी।

 किदवई नगर की पार्किंग में खड़ी मिली कार 

बता दें ऑडी गुरुग्राम निवासी प्रमोद कुमार के नाम पर है। कंचनजंगा मार्केट में बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली ऑडी कार नोएडा पुलिस को मंगलवार को दिल्ली के किदवई नगर की पार्किंग में खड़ी मिली। कार का शीशा टूटा हुआ था। मामले पुलिस की सात टीमें तीन दिन से लगातार जांच कर रही थीं। टीम ने नोएडा और दिल्ली के 180 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई फुटेज में कार दिखी लेकिन नंबर प्लेट का स्पष्ट पता नहीं चलने से पुलिस कार तक नहीं पहुंच पा रही थी, हालांकि नोएडा के एक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा में कार के नंबर पता चला। तब जाकर पुलिस कार तक पहुंच पाई। 

आरटीओ मदद से नोएडा पुलिस ऑडी तक पहुंची

बता दें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को पता चला कि ऑडी कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली गई है लेकिन कई सर्विस लेन के इस्तेमाल करने के कारण दिल्ली में सीसीटीवी फुटेज में कार नहीं दिखी। ऑडी नंबर के आधार पर दिल्ली पुलिस और आरटीओ विभाग की टीम की मदद से नोएडा पुलिस ऑडी तक पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा। इसमें पता चला कि हादसे के बाद ऑडी करीब नौ मिनट में कंचनजंगा से कालिंदी कुंज तक पहुंच गई। इससे आशंका जताई जा रही है कि घटना के बाद भी ऑडी की रफ्तार कम नहीं हुई। सीसीटीवी फुटेज में कार निठारी की तरफ जाती हुई दिखाई दी थी, वहां से कार शशि चौक होती हुई आगे गई। जब ऑडी नोएडा में कालिंदी कुंज पर दिखी तब नोएडा पुलिस ने दिल्ली में सर्च अभियान चलाना शुरू किया।
हालांकि घटनास्थल के आसपास के इलाकों का जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तब कार का पूरा नंबर नहीं दिखा। इसके बाद नोएडा-दिल्ली के ऑडी के सभी शोरूम में जाकर पुलिस ने पता लगाया। पिछले दस सालों में कितनी ऑडी बिकी और उनका नंबर क्या था, इसकी जानकारी जुटाई गई। फुटेज में एक चौराहे पर कार की गति कम थी, वहीं ऑडी के पूरे नंबर प्लेट का पता चल गया। इसके बाद पुलिस की राह आसान हो गई और कार बरामद कर ली गई।

क्या है पूरा मामाला

दरअसल बीते रविवार सुबह करीब 5:30 बजे आकाशवाणी से रिटायर्ड बुजुर्ग जनक देव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी तेज रफ्तार ऑडी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें बुजुर्ग उछलकर दस मीटर दूर गिरे थे और मौके पर उनकी मौत हो गई। हालांकि घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया था। घटना के वक्त कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी।  वही कार की रफ्तार ज्यादा होने से कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में ठीक से कैद नहीं हुआ था। वहीं इस मामले में जनक के बेटे ने  थाना सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow